Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर छाए राजनीतिक संकट के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने प्रेस कांफ्रेस की। महाराष्ट्र की राजनीति में संकटमोचक कहे जाने वाले शरद पवार ने आश्वस्त किया कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार अच्छी चल रही है और आगे भी चलती रहेगी। फिलहाल उद्धव सरकार पर कोई संकट नहीं है। एकनाथ शिंदे पर शरद पवार ने कहा कि उन्होंने हमे कभी नहीं बताया कि वो सीएम बनना चाहते हैं। यह शिवसेना का अंदरूनी मामला है, इसलिए इस संबंध में शिवसेना ही अपने तरीके से मामले का निपटारा करेगी।
दरअसल, महाराष्ट्र सरकार में कद्दावर नेता और उद्धव ठाकरे के करीबी एकनाथ शिंदे ने अब बागी तेवर अपना लिए हैं। उनके पास 25 विधायकों का समर्थन है और उन्होंने अपने समर्थक विधायकों के साथ गुजरात के सूरत में डेरा जमाया हुआ है। सूत्र बताते हैं कि एकनाथ शिंदे सरकार में अपनी भूमिका को लेकर संतुष्ट नहीं है। माना जा रहा है कि वे सीएम समकक्ष का पद पाना चाहते हैं।
ढाई साल में यह तीसरी घटना
शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार में जो हो रहा है, वह बीते ढाई साल में तीसरी घटना है। उद्धव ठाकरे सरकार के बनने से पहले भी हमारे कुछ विधायकों को हरियाणा में रखा गया था। लेकिन उन्होंने निकलकर हमारी सरकार को बनवाया और ढाई साल से यह अच्छे से चल रही है। एनसीपी के दोनों उम्मीदवारों ने एमएलसी चुनाव में जीत गए हैं। हमारा एक भी वोट यहां से वहां नहीं गया है।
होती रहती है क्रॉस वोटिंग
भाजपा को एमएलसी चुनाव में 134 वोट मिलने पर शरद पवार ने कहा कि क्रॉस वोटिंग ऐसे चुनाव में होती रहती है। ऐसे मैंने बीते 50 सालों में कई बार देखा है।
लंबी चलेगी उद्धव ठाकरे
शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार में कोई संकट नहीं है। हम उद्धव सरकार के साथ हैं। एकनाथ शिंदे का मामला शिवसेना का अंदरूनी मामला है। इस मामले में शिवसेना अपने स्तर पर निपटेगी।
सीएम बनना चाहते हैं शिंदे?
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शरद पवार ने कहा कि एकनाथ शिंदे ने हमें कभी नहीं बताया कि वह मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं… यह शिवसेना का आंतरिक मामला है, वे जो भी फैसला करें हम उनके साथ हैं। हमें नहीं लगता कि सरकार में बदलाव की कोई जरूरत है।