अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में हल्द्वानी में एकाएक बड़ी संख्या में युवा सड़क पर उतर आए। युवाओं ने रोडवेज स्टेशन के पास सड़क जाम कर दी। बताया जा रहा है प्रदर्शनकारियों में हल्द्वानी की सैन्य अकादमियों में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवा बड़ी संख्या में शामिल है।
हल्द्वानी में प्रदर्शनकारी युवाओं पर लाठीचार्ज कर उनकाे भगाया गया। इसके अलावा नैनीताल के पहाड़ी क्षेत्रों से भी युवा पहुंचे। एलआईयू रिपोर्ट के अनुसार हल्द्वानी में प्रदर्शन की तैयारी गुरुवार सुबह से ही चल रही थी। एकाएक सड़क पर उतरे युवाओं को समझाने में पुलिस जुटी है।
अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में हल्द्वानी में नैनीताल हाईवे पर धरना दे रहे युवाओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। पुलिस के लाठीचार्ज करते ही प्रदर्शनकारी तीतर-बीतर हो गए। पुलिस अब भी हाईवे में जमी है। आज सुबह करीब आठ बजे युवा धीरे-धीरे हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन पर एकत्र होने लगे। इसके बाद जुलूस की शक्ल में तिकोनिया चौराहे पहुंचे।
बड़ी संख्या में भीड़ जुटती देख पुलिस बल भी चौराहे पर पहुंच गया। पुलिस को देख युवाओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। करीब एक घंटे तक धरने पर बैठे युवाओं को एसडीएम और सिटी मजिस्ट्रेट समझाते रहे लेकिन उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ। बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज कर युवाओं को खदेड़ दिया।
खटीमा में शनिवार तक के लिए लगाई गई धारा 144
खटीमा। गुरुवार को दोपहर में अग्निपथ के विरोध में हुए विरोध प्रदर्शन और जाम के बाद रात के समय तहसील गेट पर लगाया गया टेंट प्रशासन ने हटवा दिया। प्रदर्शनकारी शुक्रवार की सुबह यहां धरने पर बैठने वाले थे। जिसे एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट ने विफल कर दिया है।
प्रशासन किसी भी तरह के धरना प्रदर्शन पर नजर बनाए हुए है। खटीमा में शनिवार तक के लिए धारा 144 लगा दी गई है।
दो वर्ष पूर्व सेना में भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट पास कर चुके युवा जो लिखित परीक्षा का इंतजार कर रहे थे। इस भर्ती प्रक्रिया को रद्द करने के विरोध में सैकड़ों की संख्या में युवक सड़कों पर उतर आए थे।
युवाओं की भीड़ देख पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए थे। युवाओं की भीड़ ने प्रदर्शन के साथ ही सड़क जाम कर दी थी। युवा सेना में भर्ती रद्द करने और अग्नीपथ योजना का विरोध कर रहे थे। प्रदर्शन के बाद युवाओं की तैयारी शुक्रवार को तहसील गेट पर धरना प्रदर्शन की थी।
युवाओं ने शाम के समय तहसील के बाहर वाटरप्रुफ टेंट लगा दिया था, जिसकी भनक जैसे ही एसडीएम बिष्ट को हुई उन्होंने देर शाम ही टेंट हटा दिया। एसडीएम बिष्ट ने कहा कि तहसील का गेट किसी भी धरना प्रदर्शन के लिए नहीं है। उन्होंने कहा कि यहां पर किसी भी स्थिति में धरना प्रदर्शन नहीं होने दिया जाएगा।
उन्होंने युवाओं को समझाकर वापस भेज दिया और टेंट हटा दिया। पुलिस प्रशासन इस तरह के धरना प्रदर्शन पर लगातार नजरें बनाए हुए है। इधर कोतवाल नरेश चौहान ने कहा कि सार्वजनिक संपत्ति, प्राइवेट संपत्ति, सड़क जाम की घटनाओं को नहीं होने दिया जाएगा। ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
खटीमा में लगाई गई धारा 144
खटीमा। नेपाल और उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित सैनिक एवं पूर्व सैनिक बाहुल्य खटीमा में शनिवार तक के लिए धारा 144 लगा दी गई है। एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि युवाओं की आड़ में किसी भी प्रकार से आसामाजिक तत्वों की घुसपैठ ना हो इसके लिए शनिवार तक के लिए धारा 144 लगा दी गई है।
चम्पावत में सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे युवा
टनकपुर (चम्पावत)। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ चम्पावत जिले के टनकपुर में युवाओं ने लगातार दूसरे दिन सड़कों पर उतर कर आक्रोश व्यक्त किया। युवाओं ने शहर के पीलीभीत चुंगी पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। कहा कि अगर योजना को वापस न लिया गया तो हालात बदतर होंगे।
शुक्रवार को टनकपुर में टैक्सी स्टैंड से पीलीभीत चुंगी पर युवाओं ने आक्रोश जुलूस निकाला। युवाओं ने दमदार नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए। कहा कि देश के युवाओं के फौज में जाने का सपना केंद्र सरकार चूर कर रही है। उन्होंने कहा कि नई स्कीम से सेना के मनोबल पर फर्क तो पड़ेगा ही साथ ही चार साल के लिए भर्ती होने वाले युवाओं का भविष्य अंधकार में चला जाएगा।
इसके अलावा उन्होंने बीते दो वर्षों से रुकी सेना की लिखित भर्ती को जल्द कराए जाने की मांग की है। युवा अक्ष रावत, सौरभ गिरी और सुनील माहरा ने कहा कि सेना भर्ती की स्थाई योजना से छेड़छाड़ कर सरकार युवाओं को उग्र होने के लिए बाध्य कर रही है।
पिथौरागढ़ में अग्निपथ के विरोध में युवाओं ने निकली रैली
पिथौरागढ़। सेना भर्ती में अग्निपथ योजना शुरू करने से नाराज युवाओं ने यहां जोरदार रैली निकाली। इस दौरान युवाओं ने मोदी सरकार युवाओं से मत करो मजाक जैसे नारे लगाए । शुक्रवार को युवा पहले गांधी चौक में एकत्रित हुए इसके बाद उन्होंने अग्निपथ वापस लो जैसी तख्तियां हाथ में लेकर रैली शुरू की ।
पुरानी बाजार ,सुनार गली, केएमओयू बस स्टेशन के साथ नगर परिक्रमा पर युवा निकले ।उन्होंने कहा केंद्र सरकार हमारे भविष्य के साथ मजाक कर रही है ।युवाओं ने सेना में पूर्व की तरह भर्ती कराने की मांग की ।कहा यदि अग्निपथ को वापस नहीं लिया गया तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा।
युवाओं के जन आक्रोश व गुरुवार को हुए लाठीचार्ज के बाद पुलिस खासी सजग नजर आई। सुबह से ही अलर्ट मोड पर तैनात पुलिस ने युवाओं की हर तरफ पहरेदारी की। नगर भर में पुलिस तैनात की गई है। किसी भी अराजकता से निपटने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात किया गया है।
खटीमा में रेलवे स्टेशन पर पुलिस तैनात
खटीमा। अग्निपथ को लेकर पूरे देश मे चल रहे आंदोलन और रेलवे स्टेशनों पर हुई आगजनी को देखते हुवे पुलिस अलर्ट है। शुक्रवार को बाजार चौकी प्रभारी होशियार सिंह के नेतृत्व में पुलिस के जवान रेलवे स्टेशन में मुस्तेद रहे। स्टेशन अधीक्षक कौशल कुमार वाष्णेय ने बताया कि अभी तक कोई ट्रेन लेट नही है। यहां कोई भी युवा प्रदर्शन के लिए नही आया है। रेलवे स्टेशन के बाहर कुछ लोगों के एकत्रित होने की सूचना थी, लेकिन यहां कोई नही आया है।
अग्निपथ के विरोध में युवाओं का गांधी पार्क में प्रदर्शन
अल्मोड़ा। अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध समेत तीन सूत्रीय मांगों को लेकर युवा मुखर हो गए हैं। शुक्रवार को युवाओं ने गांधी पार्क में जमकर प्रदर्शन किया। जल्द से जल्द अग्निपथ योजना को समाप्त किए जाने की मांग की। इसके बाद नगर ने जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया।
शुक्रवार को चौघानपाटा में भरी संख्या में युवा जुटे। युवाओं ने कहां कि लंबे समय से सेना भर्ती नही होने से पहले ही युवाओं को इसका दंश झेलना पड़ रहा है। वहीं अब सरकार ने अग्निपथ योजना से युवाओं का पूरी तरह दमन कर दिया है। युवाओं ने अग्निपथ योजना वापस लेने, दो वर्षों से बंद पड़ी सेना भर्ती को फिर शुरू करने और शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके छात्रों की लिखित परीक्षा करवाने की मांग की।
इसके बाद चौघानपाटा से विरोध जुलुश शुरू हुआ। मालरोड, रोडवेज स्टेशन शिखर तिराहे होते हुए पूरे बाजार में जुलूस निकाल प्रदर्शन किया। इस मौके पर वैभव पांडे, कृष्णा नयाल, सुजल कुमार, राहुल अधिकारी आदि मौजूद रहे।
पिथौरागढ़ पुलिस ने कोचिंग में जाकर छात्रों को बताए अग्निपथ के फायदे
पिथौरागढ़। भर्ती अग्निपथ योजना के विरोध के बीच पुलिस युवाओं को जागरूक करने में जुट गई। पुलिस अधीक्षक ने कोचिंग संस्थानों के संचालकों के साथ गोष्ठी आयोजित कर इसके लाभ बताए। कहा सेना में अग्निपथ योजना चलायी जा रही है, जिसको लेकर युवाओं में काफी असमन्जस बना हुआ है ।
उनको इस योजना के बारे में पूर्ण जानकारी नहीं है ।जिस कारण वह अराजक तत्वों के बहकावे में आकर हिंसक प्रदर्शन करने को उतारू हो रहे हैं । पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने सभी कोचिंग संस्थानों के संचालकों को अग्निपथ योजना के लाभ बताए। कहा सभी अपने शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रहे युवाओं को योजना के सम्बन्ध में सही जानकारी दें।
ताकि युवा अपने भविष्य को लेकर सही व सुरक्षित निर्णय ले सकें । कहा यदि युवाओं को आदोलन करने हैं तो पुलिस पसे अनुमति लेकर चिन्हित स्थल पर, संवैधानिक तरीके से शान्तिपूर्वक करें। कानून व्यवस्था का उल्लंघन न करें । युवाओं द्वारा आन्दोलन के दौरान किसी प्रकार के गलत कदम उठाये जाने पर उनका भविष्य प्रभावित हो सकता है ।