दिल्ली में भी अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं और छात्र संगठनों का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। आईटीओ परबड़ी संख्या में मौजूद प्रदर्शनकारी योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच दिल्ली मेट्रो ने दिल्ली गेट और जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशनों के सभी गेट बंद कर दिए हैं। इसकी जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने ट्वीट के जरिए दी। इससे पहले आईटीओ स्टेशन के भी सभी गेट बंद कर दिए गए थे।
यूपी, बिहार, झारखंड, तेलंगाना, सहित देश के कई राज्यों में प्रदर्शनकारी अग्निपथ योजना के खिलाफ सड़क पर उतर आए हैं। युवा केंद्र सरकार से इस योजना को वापस लेने की मांग कर रहा है। युवाओं का कहना है कि चार साल के बाद वे फिर से बेरोजगार हो जाएंगे, ऐसे में यह योजना सही नही है। कई जगहों पर ट्रेनों की बोगियों को आग के हवाले कर दिया गया तो कहीं ट्रेन पर पत्थर फेंके गए। बसों को भी प्रदर्शनकारियों ने निशाना बनाया है। उग्र युवा सड़क पर टायर जलाकर विरोध जता रही है। वहीं रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द तो कई का रूट डायवर्ट किया गया है।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई छात्र युवा संघर्ष समिति, जेएनयू छात्र और आइसा के छात्र अग्निपथ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया है। मौके पर काफी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि इस योजना को वापस लिया जाए। वहीं जेवर स्थित यमुना एक्सप्रेसवे पर प्रदर्शनकारियों ने एक बस में आग लगा दी है।