राजधानी दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में बुधवार रात हुई बारिश ने दिल्लीवालों को भीषण गर्मी से खासी राहत दी। मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार को तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है। विभाग ने ओरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कहा, अगले तीन से चार दिन हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रह सकती है। इस दौरान बीच-बीच में हल्की-फुल्की बारिश होती रहेगी। इसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। झुलसाने वाली लू के फिलहाल दोबारा लौटने के आसार नहीं हैं।
दिल्ली के लोगों के लिए इस वर्ष मार्च से लेकर जून भीषण गर्मियों वाला साबित हुआ है। इस दौरान कुल मिलाकर 27 दिन ऐसे रहे हैं जब दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में अधिकतम तापमान 42 डिग्री से ज्यादा रहा हो। लेकिन, पश्चिमी विक्षोभ की मेहरबानी से झुलसाने वाली गर्मियों के दिन समाप्त होते दिख रहे हैं।
बुधवार के दिन भी दिल्ली के लोगों को झुलसाने वाली गर्मियों का सामना करना पड़ा। दिल्ली के कुछ इलाकों में तापमान 45 डिग्री के पार रिकॉर्ड किया गया। लेकिन, बुधवार की रात मौसम में बदलाव हुआ और कई जगहों पर हल्की बारिश हुई। इस दौरान सफदरजंग मौसम केंद्र में 2.4 मिलीमीटर, रिज केंद्र में 4.8 मिलीमीटर और लोधी रोड केंद्र में 4.1 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।
दिन के समय भी मौसम में बनी रही नमीः
रात हुई बारिश के चलते गुरुवार को दिन के समय मौसम में नमी बनी रही। हालांकि, लोगों को गर्मी और उमस भी महसूस हुई, लेकिन हवा में पहले जैसी तपिश नहीं रही। सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो अब भी सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। जबकि, न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री कम है। यहां पर आर्द्रता का स्तर 84 से 36 फीसदी तक रहा।
साफ हुई दिल्ली की हवा :
बारिश और तेज हवाओं के चलते दिल्ली के लोगों को साफ हवाओं का भी तोहफा मिला है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक गुरुवार के दिन दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 132 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है।