राजस्थान में एक भयानक हादसे में बाइक सवार मां-बाप और बेटे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक जीप इन तीनों के ऊपर से गुजर गई। जिससे इनके शव भी क्षत-विक्षत हो गये। घटना रविवार की देर रात की है। हादसे के बाद मृतकों के परिजन मुआवजे की मांग को लेकर सोमवार की सुबह से ही गांव में धरने पर बैठे हैं। परिजनों ने शव लेने से भी इनकार कर दिया है।
थानाधिकारी भेमजी गरासिया ने बताया कि रस्तापाल निवासी मोहन (45), उसकी पत्नी कली (43) और बेटा रोहित (6) बाइक से अपने घर जा रहे थे। तभी रास्ते में अचानक पोहरी पटेलान पुल के पास पीछे से तेज रफ्तार से आ रही क्रूजर जीप ने उन्हें चपेट में ले लिया। इससे तीनों सड़क पर गिर गए। जीप तीनों को कुचलते हुए निकल गई। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर चौरासी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया। मृतकों के परिजन अब मौताणा की मांग पर अड़ गए हैं। वे गांव में धरने पर बैठे हैं। शवों को लेने से भी इनकार कर दिया है। चौरासी थाने के हेड कॉन्स्टेबल मदनलाल ने बताया कि पुलिस परिजनों को समझाने का प्रयास कर रही है। समझौता होने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा। टक्कर मारने वाले ड्राइवर का भी अभी पता नहीं चल सका है। हादसे के बाद मृतकों के घर में मातम पसर गया है।