हाईवा ने ई रिक्शा में ठोकर मार दी। इससे छह लोगों की मौत हो गई और दो की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसा चैनपुर थाना क्षेत्र में एनएचस 219 पर ननना मोड़ के पास रविवार को हुआ। वहीं घटना से नाराज लोगों ने चैनपुर-धरौली पथ को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग पर देर शाम तक अड़े रहे। मृतकों में चैनपुर थाना क्षेत्र सिरबिट गांव निवासी शिवगहन कुशवाहा (55), दिलीप राम (35) मुरारी देवी और ई रिक्शा चालक भानू राम के अलावा शांति देव और रुखसााना खातून शामिल हैं।
बताया गया है कि चैनपुर की ओर से एक हाईवा सड़क निर्माण सामग्री लेकर जा रहा था, जबकि सिरबिट गांव से ई-रिक्शा पर सवार होकर ग्रामीण बाजार करने हाटा जा रहे थे। इसी दौरान हाईवा ने ई-रिक्शा में ठोकर मार दी, जिससे ई-रिक्शा हाईवा में फंस गया। इससे ई-रिक्शा 100 मीटर तक घसीटता रहा और उसमें बैठे यात्री बचाओ-बचाओ चिल्लाते रहे।
सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अफसर व जवानों ने ई-रिक्शा में फंसे यात्रियों को किसी तहर से बाहर निकाला और एंबुलेंस व अपनी गाड़ी से उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां सूचना पर पहले से तैयार डॉक्टर व कर्मी ने इलाज शुरू किए। गंभीर रूप से घायल सिरबिट निवासी इंदल राम, शाहिल, मंजू देवी, दिनेश्वर चौबे की पत्नी व रुखसााना खातून का प्राथमिक उपचार करने के बाद सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। बाद में रुखसाना और शांति देवी ने भी दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामले में हाईवा के चालक को पकड़कर थाना लाया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
दूसरी तरफ घटनास्थल पर खड़े ऑटो में बैठे बैंडबाजा पार्टी के सदस्य चांद थाना क्षेत्र के बहदुरा गांव निवासी अशोक राम व अक्षय राम को भी हाइवा से झटका लग गया, जिससे वह जख्मी हो गए।