यूपी विधान परिषद न भेजे जाने को लेकर सपा गठबंधन में पड़ी दरार को लेकर ओपी राजभर खुलकर बोले हैं। सुलेहदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सपा से नाराजगी से इनकार करते हुए 2024 लोकसभा चुनाव साथ लड़ने की कही है। साथ ही राजभर ने उस बात को भी साफ किया गया है सपा गठबंधन से नाराजगी को लेकर सवाल उठाए गए थे। उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी के साथ उनका गठबंधन मुद्दों और नीतियों पर है। यह गठबंधन एमएलसी या राज्यसभा सीट के लिए नहीं किया गया है। कुछ लोग बेवजह गठबंधन को लेकर अफवाहें फैला रहे हैं। ऐसे लोग यह जान लें कि 2024 आमचुनाव भी उनकी पार्टी सपा के साथ गठबंधन के तहत ही लड़ेगी। शुक्रवार को पार्क रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि आजमगढ़, लोकसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के चुनाव प्रचार में उन्होंने 200 नेताओं को मैदान में उतारा है।
जातीय जनगणना का मुद्दा उठाएं पिछड़े नेता
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि बिहार में जातीय जनगणना के मुद्दे पर भाजपा नीतीश कुमार के साथ खड़ी हो गई है। प्रदेश में भाजपा के पिछड़े वर्ग के नेता उत्तर प्रदेश में भी जातीय जनगणना की आवाज उठाएं। सभी दलों के पिछड़े नेता इसके लिए बोलें। इस जनगणना से ही पिछड़ों को उनका हक मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में धर्म के नाम पर नफरत फैलाने के मामलों को स्वत: संज्ञान लेकर सुप्रीम कोर्ट मुकदमा दर्ज कराए। नफरत की राजनीति का हर तरफ विरोध होना चाहिए।
इस मौके पर उन्होंने बताया कि शुक्रवार को महाराजा सुहेलदेव का विजय दिवस है। उनकी पार्टी हर गांव में जनचौपाल का आयोजन कर रही है। शाम के समय 10-10 दीए जलाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह हापुड़ बारूद फैक्ट्री विस्फोट में जिस एक परिवार के 10 लोगों की मौत हुई है उनके परिवारीजनों से शाहजहांपुर में मिलेंगे। वहां से लौटकर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग करेंगे।