एक पुरुष और एक महिला सीआईएसएफ कांस्टेबल पुणे के लोहेगांव इलाके में गुरुद्वारा कॉलोनी में अलग-अलग इमारतों में स्थित अपने घरों में मृत पाए गए। दोनों केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के साथ कांस्टेबल के रूप में काम कर रहे थे और पुणे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात थे।
पुलिस ने मृतक की पहचान ओडिशा की रहने वाली अस्मिता दास (30) और उत्तर प्रदेश के संजय कुमार (30) के रूप में की है। पुलिस ने कहा कि दास और कुमार सीआईएसएफ के सिपाही थे और हवाईअड्डे पर तैनात होने के कारण फिलहाल पुणे में रह रहे हैं।
पुलिस ने कहा कि जब अस्मिता दास को उनके एक दोस्त ने फोन किया और उन्होंने फोन नहीं उठाया तो उनके परिवार के सदस्यों ने पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद एक टीम अस्मिता के घर गई। 6 जून को पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो उन्हें मृत पाया। इसी तरह पड़ोसियों से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने संजय कुमार के घर का दरवाजा तोड़ा और उसी दिन वे भी अपने घर के अंदर मृत पाए गए।
विमंतल थाने में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है। हालांकि पुलिस को आशंका है कि यह आत्महत्या का मामला है, लेकिन दोनों की मौत के कारणों की पुष्टि के लिए जांच की जा रही है। विमंतल पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भरत जाधव ने कहा, “कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। वे अलग-अलग मकानों में रह रहे थे। उनकी मौत के कारणों की पुष्टि के लिए जांच की जा रही है।”