बगहा के चौतरवा थाना क्षेत्र के बहुअरवा गांव में हुए सड़क हादसे में घायल सोहन कुमार 7 वर्ष की मौत इलाज के दौरान हों गई। इसके साथ इस घटना में मरने वालों की संख्या 3 से बढ़कर 4 हो गई है। मौत के बाद परिजनों के द्वारा बच्चे के शव को बहुआरा लाया गया था जहां सूचना पर पहुंची चौतरवा थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अनुमंडली अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। अभी भी तीन बच्चों की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है। गौरतलब हो कि मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार कार महादलित बस्ती के एक घर में अनियंत्रित होकर घुस गई थी।
इस दरमियान तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी जबकि 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल थे। घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा लाया गया था। जहां घायलों का स्थिति नाजुक देखते हुए बेतिया के लिए रेफर कर दिया गया था। बेतिया में हीं सभी घायलों का इलाज चल रहा था। इलाज के दरमियान एक बच्चे की मौत हो गई है। मृत बच्चे की पहचान छट्ठू मुसहर के 7 वर्षीय पुत्र सोहन कुमार के रूप में हुई हैं।
छठू की बेटी की भी हो गई थी मौत
चौतरवा थाना क्षेत्र के बहुअरवा गांव में सड़क दुर्घटना में छठू मुसहर के पुत्र सोहन कुमार की भी मौत मंगलवार की देर रात हो गई। इससे पूर्व इस घटना में छठू मुसहर की पुत्री करिश्मा की हुई मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। परिवार के दो बच्चों की मौत की घटना ने परिवार सहित पूरे गांव को झकझोर के रख दिया। छठू की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।
छठू की पत्नी सभी पुत्री की मौत के सदमे से उभर भी नहीं कर पाई थी कि देर रात उसके पुत्र सोहन के मौत की सूचना में उसे पूरी तरह से हिला कर रख दिया है । लगातार दो बच्चों की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। वहीं इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।