राजस्थान में एक पुजारी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि यहां के एक मंदिर में कुछ चोर चोरी के इरादे से घुसे थे। इसी दौरान जब मंदिर के पुजारी ने उनका विरोध किया तो चोरों ने उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद चोरों ने चोरी की वारदात को भी अंजाम दिया और वहां से फरार हो गये।
यह भयानक वारदात बूंदी जिले की है। यहां कोतवाली थाना इलाके में ऐतिहासिक डोबरा महादेव मंदिर है। यह मंदिर जंगल के बीच स्थित है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार की सुबह कुछ चोर दिनदहाड़े इस मंदिर में चोरी के इरादे से घुसे थे। उस वक्त मंदिर परिसर में यहां के पुजारी विवेकानंद शर्मा मौजूद थे।
50 साल के विवेकानंद शर्मा ने जब चोरों का विरोध किया तब उन्होंने पहले पुजारी से मारपीट की। इसके बाद चाकू से उन्हें कई बार गोदा गया। जिसकी वजह से पुजारी की वहीं मौत हो गई। हत्या के बाद चोरों ने खून से सने शव को घसीट कर एक किनारे रख दिया। इसके बाद चोर भगवान चारभुजा नाथ की मूर्ति चोरी कर अपने साथ ले गये।
इस हत्याकांड के उजागर होने के बाद यहां हड़कंप मच गया। इलाके में तनाव जैसी स्थिति पैदा हो गई। मामले की नजाकत को समझते हुए पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मौका-ए-वारदात से कई अहम सबूत भी जुटाए हैं।
इस मामले में मृतक पुजारी के भांजे ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।