गाजियाबाद के सिहानी गेट थानाक्षेत्र के मालीवाड़ा में पतंग उड़ाते समय तीसरी मंजिल से नीचे गिरकर 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। हादसे के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया। मंगलवार को परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं, पुलिस ने ऐसी किसी घटना की जानकारी होने से इनकार किया है।
मूलरूप से बुलंदशहर के गांव झिझौड़ा निवासी राधा मालीवाड़ा में एक वकील के मकान में किराये पर रहती है। राधा के पति की मौत हो चुकी है, जबकि बड़ी बेटी की शादीशुदा है। वह यहां 14 वर्षीय बेटे अमित के साथ रहकर घरों में कामकाज करके अपनी आजीविका चलाती हैं। सोमवार शाम को अमित मकान की छत पर पतंग उड़ा रहा था। इसी दौरान वह तीसरी मंजिल से नीचे आ गिरा।
स्थानीय लोग उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद अमित की मां व बहन को रो-रोकर बुरा हो गया। मंगलवार को परिजनों ने हिंडन श्मशान घाट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
मां पर टूटा दुखों का पहाड़
पति की मौत के बाद इकलौता बेटा अमित ही राधा का सहारा था। अब बेटे की मौत के बाद राधा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बिलखते हुए राधा बार-बार बेहोश हो रही थीं। उनका कहना था कि वह अब किसके लिए जीएंगी। परिजनों के मुताबिक, घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण राधा अपने बेटे की पढ़ाई भी नहीं करवा पा रही थीं। सिहानी गेट थाना के कार्यवाहक थाना प्रभारी महेश शर्मा का कहना है कि ऐसी किसी घटना के संबंध में पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई है।