राजस्थान की जालौर पुलिस ने रीट भर्ती परीक्षा और ग्राम सेवक भर्ती परीक्षा पेपर आउट कराने के मुख्य आरोपी हार्डकोर क्रिमिनल राजू ईराम को गिरफ्तार कर लिया गया है। शराब तस्करी, हत्या का प्रयास व अपहरण जैसे चार गंभीर प्रकरणों में लंबे समय से वांछित हार्डकोर क्रिमिनल राजू ईराम निवासी कुकावास थाना बागोड़ा जिला जालौर और उसके दो साथियों राहुल विश्नोई निवासी भीनमाल आसुराम विश्नोई निवासी सेवड़ी को बीकानेर पुलिस के सहयोग से नोखा कस्बे से गिरफ्तार किया गया है। जालौर एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने घोषित किया था 20 हजार का इनाम
एसपी अग्रवाल के मुताबिक हार्डकोर क्रिमिनल राजू ईराम राज्य स्तर के टॉप टेन सर्वाधिक सक्रिय अपराधियों के साथ जोधपुर रेंज स्तर पर भी टॉप 10 सर्वाधिक सक्रिय वांछित अपराधियों में शामिल है। जिस पर रेंज स्तर पर 10 हजार एवं जालोर व सिरोही पुलिस द्वारा 5000-5000 का इनाम घोषित किया हुआ है। आरोपी के विरुद्ध अलग-अलग थानों पर कुल 36 गंभीर प्रवृत्ति के मुकदमे दर्ज हैं। साल 2021 में आयोजित रीट भर्ती परीक्षा एवं ग्राम सेवक भर्ती परीक्षा के पेपर आउट के मामले में एसओजी एवं एटीएस तथा सिरोही पुलिस में वांछित चल रहा है।
बीकानेर के नोखा से हुई गिरफ्तारी
एसपी अग्रवाल ने बताया कि राजू ईराम की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस द्वारा आसूचना एवं मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त कर सभी संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी। इसी दौरान उन्हें पुख्ता सूचना मिली की राजू अपने साथियों के साथ निजी वाहन से जालौर से बीकानेर की तरफ निकला है। जिस पर सीओ रूप सिंह इंदा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिसमें थानाधिकारी रानीवाड़ा सवाई सिंह, डीएसटी प्रभारी लालाराम, थानाधिकारी बागरा तेजू सिंह, कोतवाली थानाधिकारी खम्मा राम मय जाब्ता एवं तकनीकी विशेषज्ञ कॉन्स्टेबल किशन लाल को शामिल किया गया। गठित टीम द्वारा राजू ईराम की गाड़ी का पीछा किया। पीछा करने के दौरान टीम को राजू और उसके साथियों के बीकानेर के नोखा में ठहरने की सूचना प्राप्त होने पर बीकानेर पुलिस से संपर्क कर समन्वय स्थापित किया गया। नोखा सीओ भवानी सिंह, नोखा थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद एवं जरासर थानाधिकारी देवीलाल के सहयोग से दोनों टीमों ने संयुक्त कार्रवाई में आरोपी के ठहरने के स्थान की घेराबंदी कर राजू ईराम समेत तीन जनों को गिरफ्तार कर लिया।