बहराइच मेें नानपारा कोतवाली के ग्राम पंचायत जूड़ा के मजरे खैरीपुरवा में शुक्रवार को दोपहर जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद की छत ढहने से एक की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल नानपारा सीएचसी ले जाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने पांच लोगों को बहराइच मेडिकल कालेज रेफर कर दिया, जिनमें से एक घायल की मौत हो गई, जबकि चार का मेडिकल कॉलेज व दो का सीएचसी पर इलाज चल रहा है।
ग्राम पंचायत जूड़ा के मजरे खैरीपुरवा में 70-80 साल पुरानी मस्जिद में निर्माण कार्य चल रहा था, शटरिंग भी लगी थी। धूप अधिक होने पर एक दर्जन लोग उसी मस्जिद में नीचे जुमे की नमाज पढ़ने चले गए। नमाज समाप्त होने को थी, तभी मस्जिद की पुरानी छत गिर जाने से लगभग एक दर्जन नमाजी दब गए।
मलबे के नीचे दबने से 52 वर्षीय मुलीम की मौके पर मौत हो गई। जबकि इरशाद अली,अनवर अली, नफीस, इसराइल, मुस्लिम, गोबरे व निसार घायल हो गए। सभी घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नानपारा लाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद पांच घायलों को बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां इरशाद की मौत हो गई, शेष चार लोगों का इलाज चल रहा है। जबकि दो घायलों गोबरे व निसार का नानपारा में इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी अजीत परेश, प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह मौके पर पहुंच गए। मृतक के भाई सलीम की तहरीर मिलने पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।