राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनिसाबाद- पुलिस कॉलोनी के पास शुक्रवार की दोपहर में हथियारबंद लुटेरों ने जमकर तांड़व किया। बाइपास फोरलेन से सटे भागवत काम्पलेक्स में दो घंटे के भीतर हथियारबंद बदमाशों ने लूट की दो बड़ी वारदात को अंजाम दिया। पहली वारदात दिन में करीब डेढ़ बजे महालक्ष्मी ज्वेलर्स में घटी। जहां से बदमाश डेढ़ लाख रुपये की ज्वेलरी लूट ले गए। इस घटना के बाद दोपहर करीब साढ़े तीन बजे लूट की दूसरी वारदात सोना व ज्वेलरी लेकर लोन पर पैसा देने वाली फाइनेंस कंपनी आईआईएफएल के दफ्तर में हुई। जहां बदमाशों ने गार्ड, ग्राहक व कर्मियों को बंधक बनाकर करीब 20 मिनट में आठ किलो सोना लूट लिया।
फाइनेंस दफ्तर से लूटे गए सोने की कीमत करीब चार करोड़ रुपये बताई गई है। लूटपाट के बाद दफ्तर के अंदर मौजूद चार कर्मियों, एक गार्ड व तीन ग्राहकों को बाथरूम के अंदर बंद कर बदमाश लूटे गए सोने को काले रंग के बैग में भरकर बाइक से फुलवारीशरीफ टमटम पड़ाव की ओर भाग निकले। इस मामले में पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है। चारों से खगौल थाने में पूछताछ की जा रही है। वारदात में पेशेवर बदमाशों के साथ स्थानीय लुटेरों का हाथ होना माना जा रहा है। लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अन्य ठिकानों पर भी दबिश दे रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। भागवत काम्पलेक्स में लगे कई सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर पुलिस अपने साथ ले गई है।
ग्राहक बनकर दफ्तर में घुसे लुटेरे
फाइनेंस दफ्तर के गार्ड नवीन कुमार के मुताबिक लूट की यह वारदात दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है। ग्राहक बनकर सबसे पहले दो हट्टा-कट्टा बदमाश दफ्तर पर पहुंचे। हैंड मेटल डिटेक्टर से तलाशी लेने व आधार कार्ड देखकर दोनों को अंदर जाने दिया। करीब दस मिनट बाद दो युवक लोन लेने की बात कह कर दफ्तर में घुसने लगे। चेक करने के लिए दोनों को गेट पर ही रोका। इस पर एक युवक ने अपना बैग और हेलमेट काउंटर के पास ही रख दिया। वह कुछ समझ पाता कि दोनों बदमाश उसे मुक्के से मारने लगे और धकियाते हुए दफ्तर के अंदर ले गए। इसके बाद कनपटी पर पिस्टल सटाकर बंधक बना दिया।
दफ्तर के अंदर मौजूद मैनेजर धीरज समेत अन्य कर्मी व तीन ग्राहकों को बदमाशों ने पहले से ही बंधक बना रखा था। बदमाश बार-बार गोली मारने की धमकी दे रहे थे। लॉकर खोलकर बदमाश करीब आठ किलो सोना लूट लिए। बाद में सभी को बाथरूम में बंधक बनाकर बदमाश भाग गए। लूटपाट के वक्त दफ्तर के अंदर तीन ग्राहक मौजूद थे, जिनमें दो महिलाएं व एक पुरुष ग्राहक शामिल था। महिला ग्राहकों में बाल्मीचक में सिलाई-कढ़ाई करनेवाली महिला उर्मिला देवी भी लोन पर पैसा लेने आईं थीं। लूट की सूचना के बाद गर्दनीबाग थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ ही देर बाद एसएसपी डॉ. मानवजीत सिंह ढिल्लो, एफएसएल की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची। एसएसपी के निर्देश पर बदमाशों की तलाश में कई इलाकों में घेरेबंदी की गई लेकिन लुटेरे पकड़े नहीं जा सके।
एसएसपी डॉ. मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा है कि फाइनेंस कर्मियों ने दफ्तर से 8 किलो सोना लूटने की बात बताई है। फाइनेंस दफ्तर के गार्ड व कर्मियों से पूछताछ की गई है। बदमाशों को चिन्हित करने के लिए फुटेज खंगाले जा रहे हैं। लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।