यूपी के कुशीनगर के पडरौना की आवास विकास कॉलोनी स्थित एक मकान में गुरुवार को शौचालय का टैंक साफ करने पहुंचे दो मजदूर भाइयों समेत तीन की टैंक की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई। फायर ब्रिगेड की मदद से चार घंटे के प्रयास के बाद तीनों शवों का निकाला जा सका।
आवास विकास निवासी ठेकेदार दयाशंकर सिंह ने गुरुवार को दो मजदूरों को टैंक साफ करने के लिए बुलाया था। शहर के गायत्रीनगर निवासी सफाई मजदूर सगे भाई रवि (35) व छोटेलाल (30) पुत्रगण सुरेश दिन में करीब तीन बजे पहुंचे। दोनों मकान के पिछले हिस्से में स्थित शौचालय के टैंक में उतरने की कोशिश कर रहे थे कि उसमें से निकली जहरीली गैस के कारण दोनों पानी से भरे टैंक में गिर गए। गृहस्वामी के परिवार का कोई आसपास मौजूद नहीं था।
इधर काफी देर बाद तक जब मजदूर नहीं लौटे तो दयाशंकर ने अपने चालक संजय गुप्ता (40) निवासी शिवपुर बुजुर्ग, थाना कसया को भेजा। संजय ने टंकी में झांका तो वह भी जहरीली गैस से बेहोश होकर टंकी में गिर पड़ा। कुछ देर बाद दयाशंकर परिवारवालों के साथ पहुंचे और शोर मचाया तब घटना की जानकारी हुई। नगरपालिका व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। टंकी से पानी निकलवाया गया। तब एक-एक करके तीनों शवों को निकाला जा सका।
4 घंटे मशक्कत के बाद टंकी से निकाले तीनों शव
गुरुवार को हुए शौचालय टंकी हादसे में मृत दो सफाई मजदूर एवं मकान मालिक के चालक का शव चार घंटे की मशक्कत के बाद मिला। जानकारी होने पर नगर पालिका प्रशासन ने पानी निकालने को नगर पालिका परिषद ने टैंकर लगा रखा था। पुलिस फोर्स के साथ प्रशासनिक अमला बचाव कार्य में निगरानी में जुटा रहा। गुरूवार को आवास विकास कॉलोनी के दयाशंकर सिंह के मकान में शौचालय के टंकी की सफाई में गुरूवार को दोपहर में दो सफाई मजदूर व मकान मालिक के चालक की शौचालय की टंकी में गिरने की सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के मौके पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया।
आनन फानन में नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों को बुलाने के साथ साथ शौचालय की टंकी से पानी निकालने के लिए नगर पालिका परिषद का टैंकर भी मंगा कर युद्ध स्तर पर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। बचाव कार्य में सहयोग के लिए फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गयी। शौचालय की टंकी पानी से भरा हुआ था ऐसे में बचाव कार्य में लगे कर्मियों को चार घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी मगर टंकी में गिरे तीनों व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर नहीं निकाला जा सका। जब तक उन्हें बाहर निकाला गया तब तक सफाई मजदूर सगे भाई रवि व छोटेलाल के साथ ही मकान मालिक के वाहन चालक संजय मद्धेशिया की दम घुटने से मौत हो गयी थी।
शुरूआत में टंकी से पानी निकालने में दिक्कत हो रही थी। इसका वजह यह थी कि पानी निकासी के लिए लगे पाइप से बहुत कम मात्रा में पानी निकल रहा था जिससे बचाव कार्य में काफी समय लग रहा था। बाद में टंकी की दिवार तोड़कर पानी निकाला गया तब जाकर चार घंटे के मशक्कत के बाद शाम 7 बजे तीनों का शव मिल सका। मौके पर पहुंचे एसपी धवल जायसवाल एवं एसडीएम महात्मा सिंह बचाव कार्य की निगरानी में जुटे रहे। एक साथ तीन व्यक्तियों की मौत की खबर पूरे नगर में आग की तरह फैल गयी। मोहल्ले के लोगों के साथ ही अन्य मोहल्ले के लोग भी मौके पर पहुंच गये। मौके पर पहुंचने वाला हर व्यक्ति गमगीन था।