हत्या के एक मामले में जमानत पर बाहर आने के बाद बाइक पर स्टंट करने वाले यूट्यूबर का वीडियो वायरल हो गया था। इस मामले में जांच के बाद गुरुवार को सेक्टर-24 थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से बरामद बाइक को सीज कर दिया है। आरोपी दो साल पहले एक युवक की हत्या के मामले में जेल जा चुका है।
प्राची नामक एक ट्विटर यूजर ने बुधवार को एक 13 सेकेंड के वीडियो को ट्रैफिक पुलिस के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था। इस वीडियो में युवक एक सफेद रंग की बाइक का अगला टायर उठाकर स्टंट करते हुए नजर आ रहा है। पोस्ट किए गए वीडियो को निजामुल खान का बताया गया था।
बता दें कि अक्टूबर 2020 को निठारी निवासी कमल शर्मा की इस्कॉन मंदिर के पास हत्या कर दी गई थी। इस मामले में यूट्यूबर निजामुल सहित तीन लोगों का नाम सामने आया था। बताया गया था कि प्रेम प्रंसग में बाधा बनने पर युवक की हत्या की गई थी। इसके बाद सेक्टर-24 थाना पुलिस ने यूट्यूबर निजामुल खान, सुमित शर्मा और अमित को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था।
आरोपी निजामुल खान 2021 से जमानत पर बाहर है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच के बाद आरोपी यूट्यूबर निजामुल खान को गिरफ्तार कर लिया और उसकी बाइक को भी सीज कर दिया।
माफी मांगी : गिरफ्तारी के बाद आरोपी युवक ने पुलिस से माफी मांगी और फिर से कभी भी स्टंट का वीडियो नहीं बनाने की बात कही। इसके माफी मांगने के वीडियो को पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर टैग किया गया है।