समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार का प्रदेश के विकास और भारी भरकम निवेश का सुनहरा सपना दिखाना जनता को छलने के नए उपक्रम के अलावा और कुछ नहीं है।
अखिलेश ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि किसानों, नौजवानों, गरीबों से धोखा और बंटवारे की राजनीति को बढ़ावा देना ही भाजपा की कार्य-संस्कृति है। भाजपा सरकार में रोज मंहगाई बढ़ रही है और आम आदमी की कमाई कम हो रही है। घरेलू अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है।
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई। कानून-व्यवस्था का बुरा हाल है। मुख्यमंत्री जिस समय अयोध्या दौरे पर थे उसी समय वहां गर्भवती शिक्षिका की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी।
उन्होंने कहा कि जहां पुलिस भाजपा के लोगों की बात नहीं मानती, वहां उसकी वे पिटाई करने में भी नहीं हिचकते। उत्तर प्रदेश में भाजपा पूरी तरह विफल हो चुकी है। जनता भाजपा राज से त्राहि-त्राहि करने लगी है।