जयपुर में गोल्ड तस्करी का एक अनोखा केस सामने आया है। सीमा शुल्क अधिकारियों ने रविवार तडके जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक यात्री से करीब 2.33 किलोग्राम सोना जब्त किया है। इसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए बताई गई है। तस्कर प्रेस के अंदर छुपाकर यह सोना लाया था। यह यात्री मस्कट से सलाम एयर की उड़ान से आया था। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एक आरोपी गिरफ्तार
सीमा शुल्क विभाग के एक अधिकारी ने मामले की जानकारी दी। उसने बताया कि रविवार तड़के जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मस्कट से पहुंची सलाम एयर की उड़ान संख्या ओवी 767 से पहुंचे एक यात्री के सामान की जांच की गई। इस दौरान प्रेस में छिपाकर लाया गया तस्करी का 2331.800 ग्राम सोना बरामद किया गया। अधिकारी ने बताया कि तस्करी के सामान को सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया। सोने की बाजार में कीमत 1,22,41,950 रुपए आंकी गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
ऐसे छुपाया था सोना
सोने को प्रेस के अंदर इस तरह से रखा गया था कि इसे निकालने में काफी ज्यादा मशक्कत करनी पड़ी। सबसे पहले प्रेस की पूरी बॉडी को खोला गया। इसके बाद भी सोना नहीं निकला। तब प्रेस के सबसे नीचे वाले हिस्से को अलग किया गया। इसके बाद भी सोना मिल नहीं रहा था तो आयरन कटर मंगाकर उसे काटा गया। इस पूरी प्रक्रिया में करीब आधे घंटे का वक्त लग गया।