उज्जैन प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के कुख्यात सटोरिए पप्पू राय के घर का ऊपरी हिस्सा तोड़ दिया गया। पुलिस द्वारा शहर में जुआ सट्टा करने वाले के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। दो दिन पहले खारा कुआं थाना पुलिस ने क्षेत्र में सट्टा संचालित करने वाले प्रवीण उर्फ पप्पू राय और उसके भतीजे को गिरफ्तार किया था। पप्पू राय पर पूर्व में अलग-अलग थानों में सात मामले दर्ज हैं।
भतीजे के साथ पकड़े गए थे
आज प्रवीण उर्फ पप्पू राय के मकान के अवैध निर्माण को पुलिस और नगर निगम की टीम ने तोड़ा। सट्टा संचालित करने वाले प्रवीण राय के मकान का चौथा माला अवैध रूप से बनाया गया था। कार्रवाई के दौरान खारा कुआं थाना, कोतवाली थाना और नानाखेड़ा थाने का पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही प्रवीण राय और उसके भतीजे शुभम राय को सट्टा खेलते हुए पकड़ा गया था।
कई हुए थे गिरफ्तार
उज्जैन पुलिस ने नागदा, बड़नगर, तराना, महिदपुर समेत विभिन्न जगहों से 17 आरोपियों को ऑनलाइन आईडी से सट्टा चलाते पकड़ा था। पुलिस ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के 3 सटोरियों सहित चाचा-भतीजा, किराना व्यापारी और घर से सट्टा संचालित करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस दौरान कार से लेकर एलईडी मोबाइल फोन, करीब तीन करोड़ का हिसाब और 40 लाख रुपए कैश पुलिस ने जब्त किया था। उज्जैन पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया कि पुलिस द्वारा आईपीएल मैच के दौरान विशेष अभियान चलाया गया था। इसी के तहत सट्टा व्यापार से जुड़े प्रवीण पर प्रशासन द्वारा एक्शन लेते हुए उसके मकान के अवैध हिस्से को आज तोड़ा गया। उन्होंने बताया कि इससे जुड़ी और भी जानकारियां उनके पास हैं, जिस पर लगातार काम हो रहा है।