भोपाल के एक युवा व्यापारी ने अपनी पत्नी के संग जहर खा लिया जिससे उनकी मौत हो गई। दंपति की आठ साल की मासूम बेटी ने जब माता-पिता को उल्टी करते देखा तो घबराते हुए लोगों को बताया और सूचना पर पुलिस पहुंची। हंसते-खेलते इस परिवार में हादसे को लेकर पड़ोसी भी हतप्रभ हैं और पुलिस को भी घटनास्थल से सुराग हाथ नहीं लगा है।
बताया जाता है कि कालापीपल के पास स्थित खरगोन कलां गांव का हेमंत पाटीदार भोपाल में संजीव नगर में किराए के मकान में रहता था। उसका भोपाल में हार्डवेयर का व्यापार भी है। हेमंत के परिवार उकी पत्नी बबीता और आठ साल की बेटी व ढाई साल का बेटा है। शनिवार की रात को हेमंत और उसकी पत्नी बबीता ने जहर खा लिया था। इसके बाद उन्हें उल्टियां होने लगी तो आठ साल की बेटी ने परिचित को बताया। जब लोग उनके यहां पहुंचे तो पुलिस को सूचना दी गई और पति-पत्नी दोनों को तुरंत हमीदिया अस्पताल ले जाया गया। वहां हेमंत-बबीता को मृत घोषित कर दिया गया।
सुसाइड नोट या अन्य सुराग नहीं लगा
भोपाल पुलिस के उपायुक्त विजय खत्री ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई कारण सामने नहीं आया है। अभी तक घटना आत्महत्या की ही लग रही है। बताया जाता है कि घटनास्थल से पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। जांच के लिए पुलिस ने फिलहाल घर को सील कर दिया है।