कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि धर्म से राजनीति करना सबसे बड़ा अपराध है। वे अभी भी गर्व से कह रहे हैं कि हिंदू हैं। मैंने मंदिर बनाया लेकिन कभी उसकी पब्लिसिटी नहीं की क्योंकि वह मेरी भावना है। धर्म से राजनीति करना अपराध है।
कमलनाथ ने अपने हिंदू होने के गर्व के बयान पर आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के तंज पर यह पलटवार किया है। कमलनाथ ने भाजपा पर ओबीसी रिजर्वेशन को लेकर फिर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद खुशियां मनाई गई थीं लेकिन जब आरक्षण हुआ तो कई जगह ओबीसी को शून्य प्रतिशत रिजर्वेशन मिला। ओबीसी वर्ग भाजपा के चरित्र को जान गया है। वह इसका जवाब देगा।
देश की जनता एकस्वर में आवाज नहीं उठाए तो समाज को बांटा जा रहा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आरोप लगाया है कि वह समाज को बांटा जा रहा है। आज पंजाब में खालिस्तान की मांग उठने लगी है। तमिलनाडु में भाषा की आवाज उठ रही है। देश के लिए यह सब खतरनाक है। समाज को बांटकर यह कोशिश की जा रही है कि लोग एक स्वर में अपनी आवाज नहीं उठाएं।