बरेली के बिथरी इलाके में मकान दिलाने का लालच देकर 40 लोगों का धर्म परिवर्तन कराने की बात सामने आ रही है। एक गिरोह के चक्कर में फंसकर लोगों ने अपने घरों के आगे क्रॉस के निशान लटका लिए हैं। सूचना पर बिथरी पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां एक घर में 40 लोग प्रार्थना सभा कर रहे थे। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है।
पुलिस का कहना है कि बिचपुरी गांव में धर्म परिवर्तन की सूचना आ रही थी। पिछले कई दिन से सक्रिय लोग जाकर लोगों के घरों में प्रार्थना सभाएं करवा रहे थे। इसको लेकर हिंदू संगठन के केसरपुर के रहने वाले हिमांशु पटेल ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो एक घर के अंदर करीब 40 लोग प्रार्थना कर रहे थे। उन्होंने बाहर से दरवाजा बंद कर लिया था। पुलिस दरवाजा खुलवाकर घर के अंदर दाखिल हुई। पूछताछ के बाद पुलिस ने गोरखपुर के रहने वाले अभिषेक गुप्ता को हिरासत में लिया है। अभिषेक पर आरोप है कि मकान का लालच देकर वह लोगों का धर्म परिवर्तन करवा रहा था। मामले में हिमांशु पटेल ने तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि छानबीन के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
बिथरी के इंस्पेक्टर शितांशु शर्मा ने बताया कि बिचपुरी गांव में धर्म परिवर्तन की सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस की टीम भेजी गई। एक आरोपी को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। धर्म परिवर्तन की पुष्टि नहीं हुई। मेडिकल कॉलेज में काम करता है आरोपी अभिषेक: अभिषेक गुप्ता कई साल पहले अपना धर्म परिवर्तन कर चुका है। आरोप है कि ईसाई बनने के बाद वह बरेली आया। यहां रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज में काम करता है। कई अन्य लोग भी उसकी मदद कर रहे हैं।
ईसाई बनने पर हमें मिलेगा नया मकान
राजू प्रजापति बिचपुरी गांव के रहने वाले हैं। पेशे से ड्राइवर हैं। राजू का कहना है कि बीडीए हमारे मकान तोड़ रहा है। हम गरीब आदमी हैं। ईसाई धर्म अपना लेंगे तो हमें नया मकान मिलेगा। हमारी परेशानी दूर होगी। ऐसे धर्म में रहने से क्या फायदा, जहां आशियाना ही छीन लिया जाए।
मकान, नौकरी और इलाज कराने का लालच
धर्म परिवर्तन कराने वाली टीम ने बिचपुरी गांव में किसी को मकान का लालच दिया तो किसी के बेटे की नौकरी लगवाने, किसी को बीमारी ठीक कराने के लिए प्रार्थना कराई गई। बताया जा रहा है कि टीम ने कई को बहला-फुसला लिया है।
‘गहनता से की जा रही जांच’
एसपी सिटी रविंद्र सिंह ने कहा कि चंदपुर बिचपुरी में धर्मांतरण की सूचना पर सीओ प्रथम के साथ पुलिस को भेजा गया था। मौके पर धर्मांतरण का कोई मामला नहीं मिला। हिंदू संगठन के एक व्यक्ति की ओर से थाने में तहरीर दी गई है। मामले की गहनता से जांच कराई जा रही है। एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।