गाजियाबाद में डासना स्थित अरिहंत पेट्रोल पंप के संचालक को बदमाशों ने परिवार समेत हत्या की धमकी दी है। पंप संचालक का कहना है कि 28 मार्च को बदमाशों ने पंपकर्मियों से 23 लाख रुपये लूट लिए थे। घटना के संबंध में उन्होंने मसूरी थाने में केस दर्ज कराया था। पुलिस सात बदमाशों को जेल भेज चुकी है। अब जेल में बंद बदमाश अपने साथियों से उन्हें धमकी दिला रहे है कि केस वापस लेने पर परिवार को मौत के घाट उतार दिया जाएगा। पुलिस ने केस दर्ज कर धमकी देने वाले बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
लोहिया नगर निवासी अभिषेक जैन का कहना है कि उनके पिता देवेंद्र जैन का डासना में अरिहंत सर्विस सेंटर के नाम से पेट्रोल पंप है। 28 मार्च को मसूरी थानाक्षेत्र के गोविंदपुरम में दिनदहाड़े गोलियां बरसाकर पंपकर्मियों से 23 लाख रुपये लूट लिए गए थे। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए पंप पर नौकरी करने वाले कर्मचारी समेत सात लोगों को जेल भेजा था। कर्मचारी नाम बदलकर नौकरी कर रहा था। अभिषेक जैन का कहना है कि उन्होंने मसूरी थाने में लूट का मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि 22 मई को उनके पिता को बाइक सवार दो बदमाशों ने धमकी दी कि अगर मुकदमा वापस नहीं लिया तो वह उनकी परिवार समेत हत्या कर देंगे।
25 मई को मिली दूसरी बार धमकी
अभिषेक जैन का कहना है कि 25 मई को उन्होंने परिवार को डॉक्टर के पास दिखाकर घर छोड़ा। इसके बाद पेट्रोल पंप के लिए चल दिए। जैसे ही वह गार्डन एनक्लेव के पास पहुंचे तो बाइक सवार दो बदमाश उनके पास आए। उन्होंने कहा कि अगर केस वापस नहीं लिया तो पूरे परिवार का सफाया कर दिया जाएगा। जान की सलामती चाहते हो तो केस वापस ले लेना। वह घबरा गए और फिर बदमाश मौके से फरार हो गए। लगातार दो बार धमकी मिलने के बाद पेट्रोल पंप संचालक और उनका परिवार दहशत में है। अभिषेक जैन से घटना के संबंध में मसूरी थाने में शिकायत दी। एसएचओ योगेंद्र सिंह का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों को ट्रेस करने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।