दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। गाजियाबाद के मसूरी थानाक्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर रेस्ट एरिया के पास अनियंत्रित होकर वैन पलट गई। पलटने के बाद उसमें आग लग गई और वैन में सवार दो लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल सका। दोनों की जलकर मौत हो गई। मृतकों में एक महिला बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, एक्सप्रेसवे पर वैन मेरठ से गाजियाबाद की तरफ आ रही थी। मसूरी थानाक्षेत्र में चित्तौड़ा गांव के पास रेस्ट एरिया के सामने पहुंचकर वैन अनियंत्रित होने के बाद पलट गई। वैन ने कई पलटी खाईं, जिससे उसमें आग लग गई। अंदर मौजूद महिला-पुरुष सीटों के बीच फंस गए और उनकी जिंदा जलकर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि वैन पूरी तरह जल चुकी है। वैन का नंबर भी नहीं बचा है। साथ ही मृतकों की शिनाख्त भी नहीं हो सकी है। पुलिस मौके पर है।
एएसपी सदर आकाश पटेल का कहना है कि वैन में सात लोग सवार बताए गए हैं। किसी राहगीर ने 108 नंबर सूचना देकर एंबुलेस बुलाई थी, जो झुलसे हुए पांच लोगों को अस्रपताल लेकर गई थी। झुलसे लोग जिला एमएमजी अस्पताल, संयुक्त अस्पताल या मसूरी के सरकारी अस्पताल में नहीं पहुंचे हैं। एएसपी का कहना है कि सीएमओ को सूचना दी गई है। उनके द्वारा पता लगाया जा रहा है कि झुलसे लोगों को किस अस्पताल में भर्ती कराया गया।