मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा और कांग्रेस के लिए भीम आर्मी भी चुनौती बनेगी। भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद रावण ने इस तरह के संकेत दिए हैं। आजाद ने शाजापुर जिले में बहुजन समाज को संबोधित करते हुए लोगों से विधानसभा में अपनी हिस्सेदारी देने के लिए वोट मांगे हैं।
चंद्रशेखर आजाद रावण शनिवार की रात को शाजापुर पहुंचे थे जहां उन्होंने बहुजन समाज के लोगों में जोश भरने के लिए शाजापुर, खातेगांव के लोगों के अपमान को याद कराया। लोगों को कहा कि वे इस सबका बदला वोट के जरिये ले सकते हैं और मेरी विधानसभा में हिस्सेदारी दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि वे यह सब वहां बैठकर देखते रहते हैं लेकिन रोते नहीं है। उसे अपनी ताकत बनाते हैं। चंद्रशेखर ने कहा कि आज हम आजाद भारत में हैं और जितनी अधिकार और ताकत उनको है, उतनी ही ताकत व अधिकार हमारे पास हैं। सरकारों ने 70-72 साल में यह दिया है कि हम अपने बच्चों के जीवन के लिए सीवर में नीचे उतरते हैं जबकि पता है कि वहां उतरने से जीवन को खतरा है।
अमीर का कुत्ता एसी में सोता है और हमारे लोग छत पर
चंद्रशेखर आजाद ने लोगों से रोज का एक घंटा मिशन के लिए मांगा। उन्होंने कहा कि जब तक आर्थिक समानता नहीं आएगी तब तक कुछ नहीं होगा। अमीर का कुत्ता एसी में सोता है और हमारे लोग छत पर सोते हैं। अब हम घुटने के बल नहीं चलेंगे। आंख से आंख मिलाकर चलेंगे। चंद्रशेखर ने कहा मांगने से भीख मिलती है अधिकार नहीं। यह लड़़ाई रोटी-कपड़ा-मकान का नहीं है बल्कि समता, समाज और बंधुत्व की है।
ओबीसी आरक्षण में आजाद का समर्थन
भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद ने ओबीसी आरक्षण के मुद्दे की लड़ाई लड़ने वालों को अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा यह समझती है और इसीलिए उनके दौरे में जानबूझकर बाधाएं डाली गईं।