उज्जन शहर के थाना महाकाल क्षेत्र के एक घर में शनिवार की रात हंगामा मच गया। दरअसल पुलिस ने एक बदमाश की तलाश में घऱ के बाहर दस्तक दी थी। जिसके बाद घर में मौजूद महिलाओं ने बवाल मचा दिया। बताया जा रहा है कि कुछ पुलिसकर्मी एक बदमाश के घर उसके बारे में पूछताछ करने के लिए अए थे। लेकिन घर की महिलाओ ने जमकर हंगामा काट दिया।
महिलाओं ने पुलिस पर पैस मांगने का आरोप लगाते हुए घर की बिस्तरों में आग लगा दी। इतना ही नहीं एक महिला ने तो आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन गनीमत रही कि आग पर तत्काल ही काबू पा लिया गया। महिला को आनन फानन में जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया है जहां उसका उपचार जारी है।
कौट मोहल्ला के रहने वाले साजिद उर्फ सज्जू के घर पर पुलिस उसकी तलाश में पहुंची थी। पुलिस को सज्जू के बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी कि वो अपने घर पर मौजूद है। जब पुलिस यहां सज्जू के बारे में पूछताछ करने लगी तो नाराज महिलाओं ने बिस्तर में आग लगा दी और पुलिस कर्मियों को धमकी देने लगीं। घर की एक महीला रजिया बी ने आत्महत्या करने का प्रयास किया।
यह महिलाएं घर आए पुलिसकर्मी सन्तोष राव, मनीष यादव व अन्य पर बार-बार पैसे मांगने का आरोप लगाने लगीं। महिलाओं का हंगामा देख पुलिस वहां से निकल गई। हालांकि, इस सिलसिले में जब अस्प्ताल में महिला से बात की गई तो उसने कहा कि यह घर-परिवार का मामला है।
थाना महाकाल प्रभारी मुनेंद्र गौतम से हमने बात की तो उन्होंने मामले में फिलहाल कुछ भी कहने से मना कर दिया। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच के बाद ही वो कुछ कह पाएंगे। इस मामले में किसी ने अब तक शिकायत भी दर्ज नहीं करवाई है।