बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने मुशफिकुर रहीम को जुलाई में होने वाले बांग्लादेश के वेस्ट इंडीज़ दौरे से छुट्टी दे दी है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार रहीम को इस साल जुलाई में होने वाले हज के लिये सऊदी अरब जाना है, जिसके लिये वह 22 जून को रवाना होंगे।
बीसीबी के क्रिकेट संचालन चेयरमैन जलाल यूनुस ने कहा, “उन्होंने हमें श्रीलंका दौरे से पहले सूचित किया था कि वह इस साल हज पर जाना चाहते हैं। जब उनकी यात्रा की पुष्टि हो गयी तो उन्होंने हमें पत्र लिखकर कहा कि वह जाना चाहते हैं। हमने उन्हें छुट्टी दे दी है। पहले हमारा विचार था कि वह दौरे के कुछ हिस्से के लिये मौजूद रहेंगे लेकिन वह पूरे दौरे से बाहर रहने वाले हैं।”
बांग्लादेश पांच जून को वेस्ट इंडीज़ के लिये रवाना होगी। तस्कीन अहमद, मेहदी हसन मिराज़, शोरिफुल इस्लाम और नईम हसन के रूप में बांग्लादेश के चार प्रमुख गेंदबाज़ पहले ही चोट के कारण टीम से बाहर हैं। ऐसे में बांग्लादेश को अपने सबसे ज़्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी की कमी महसूस होगी।
उंगली में चोट के चलते ढाका टेस्ट मिस कर सकते हैं नईम हसन
ढाका में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले मेज़बान टीम की गेंदबाज़ी क्रम को नईम हसन के चोटिल होने से एक और झटका लगा है। नईम की उंगलियों में चोट लगी है और शुक्रवार को जब टीम चटगांव के हवाई अड्डे से ढाका जा रही थी तो उनका हाथ स्लिंग (हाथ को संभालने के लिए कंधे से जुड़ा कपड़ा ) में था। दूसरा टेस्ट सोमवार से शुरू होगा। अगर नईम दूसरा टेस्ट नहीं खेलते तो वह इस सीरीज़ से बाहर होने वाले चौथे बांग्लादेशी विशेषज्ञ गेंदबाज़ होंगे। शरीफुल इस्लाम, मेहदी हसन और तास्किन अहमद चोट के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं और इनमें मेहदी और तास्किन पहले ही पूरी सीरीज़ से बाहर थे।
बीसीबी के चिकत्सिक मंज़ूर हुसैन चौधरी ने ‘डेली न्यू एज’ को कहा, “नईम को उनकी बोलिंग करने वाले हाथ की बीच की उंगली में फ़्रैक्चर हुआ है और उन्हें ठीक होने में क़रीब तीन हफ़्ते तो लगेंगे। फिर भी हम उनका मूल्यांकन दोबारा करेंगे ताक़ि हम दूसरे टेस्ट के लिए उनकी उपलब्धता पर स्पष्टता हासिल कर लें।”