मध्य प्रदेश में भाजपा से जुड़े एक और व्यक्ति ने मनासा में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया। आरोपी भाजपा की पूर्व पार्षद का पति बताया जा रहा है जिसकी अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
बताया जाता है कि रतलाम का भंवरलाल जैन नामक व्यक्ति लापता था और उसका शव मनासा में मिला था। भंवरलाल जैन की पिटाई का एक वीडियो पिछले दिनों वायरल हुआ था जिसमें आरोपी दिनेश कुशवाह के रूप में पहचान हुई। दिनेश कुशवाह भाजपा की पूर्व पार्षद के पति हैं। इस घटना के पहले ही हाल ही में सिवनी में मॉब लिंचिंग की घटना हुई थी जिसमें दो आदिवासियों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। उसमें भी भाजपा के आनुषांगिक संगठनों से जुड़े नेताओं के नाम सामने आए हैं।
नाम जानने आधार कार्ड की मांग
वायरल वीडियो में यह साफ सुनाई दे रहा है कि पिटाई करने वाला व्यक्ति संदेह के आधार पर युवक से आधार कार्ड मांग रहा था। वह उससे नाम पूछता भी सुनाई दे रहा है। पिटाई करने वाला दिनेश कुशवाह भंवरलाल जैन को एक-दो नहीं बल्कि लगातार थप्पड़ मारते दिखाई दे रहे हैं। पिटने वाला व्यक्ति कुछ बता नहीं पा रहा था और उसने कपड़े में से कुछ दिखाने की कोशिश भी की मगर कोई उसकी बात सुनने को तैयार नहीं था।
राजनीति भी तेज हुई
इस घटना को लेकर कांग्रेस ने भाजपा की शिवराज सरकार को घेरा है। पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव सहित कई अन्य नेताओं ने इस वीडियो को ट्वीट कर सरकार से सवाल किए हैं। वहीं, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया को बताया ह ैकि मृतक अपना परिचय नहीं दे पा रहा था तो यह घटना घटी। आरोपियों की पहचान हो गई है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
मनासा निमच में मुस्लिम समज कर जैन समाज के एक व्यक्ति को इतना पीटा की उसकी मृत्यु हो गयी ।
क्या @ChouhanShivraj
ने भाजपा के गुंडों को खुली छूट दे रखी क्या मुस्लिम समझ कर किसी भी व्यक्ति को मारने की ???@MPArunYadav@digvijaya_28 @AadeshRawal @HansrajMeena @brajeshabpnews @INCMP pic.twitter.com/9Kz1cQogYg— Rajesh Bharti (@Rajeshbhartimds) May 20, 2022