मध्य प्रदेश के भिंड में हुए बस हादसे में दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बस ग्वालियर से उत्तर प्रदेश के इटावा जा रही थी। बस में गोहद भिंड की भी सवारियाां मौजूद थीं। बस ग्वालियर बस स्टैंड से रवाना हुई थी। मालनपुर थाना इलाके में एनएच 719 पर अनियंत्रित होकर बस खेत में उतर गई।
तेज रफ्तार में थी बस
हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीएम गोहद शुभम शर्मा और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घायल 16 लोगों को ग्वालियर के जेएएच हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। ग्वालियर से उत्तर प्रदेश की ओर जा रही बस मालनपुर के नजदीक बुटी की कुइया के पास पहुंची। इस दौरान बस की रफ्तार काफी ज्यादा थी। इसी समय अचानक बस के सामने एक बाइक सवार आ गया। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ड्राइवर का बस से नियंत्रण खत्म हो गया।
बस ड्राइवर की तलाश
इसके बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। इस हादसे में दो दर्जन से अधिक सवारियों के घायल होने की सूचना मिल रही है। घटना की जानकारी मिलते ही मालनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। यहां से सीधे सवारियों को ग्वालियर उपचार के लिए भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अब पुलिस हादसे के दोषी बस ड्राइवर की तलाश कर रही है।