मध्य दिल्ली में झंडेवालान साइकिल बाजार में शुक्रवार की दोपहर भीषण आग लग गई। आग की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचीं दमकल की दर्जन से अधिक गाड़ियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में दुकानों में रखा अधिकर माल जलकर राख हो गया। अब तक आग से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की खबर दोपहर दो बजकर पांच मिनट पर मिली, जिसके बाद दमकल की 27 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग पर शाम करीब साढ़े चार बजे काबू पाया जा सका। उन्होंने बताया कि अब तक आग से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ट्वीट कर घटना की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, ”एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है, दिल्ली के झंडेवालान में वीडियोकॉन टावर के पास साइकिल बाजार में आग लग गई। दमकल की 27 गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं। हमारे बहादुर दमकल कर्मियों ने सफलतापूर्वक स्थिति को नियंत्रित कर लिया है। अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।”