तपती गर्मी से दिल्लीवालों को शुक्रवार शाम में हुई बारिश ने बड़ी राहत दी है। मौसम विभाग का अनुमान है अभी झुलसाने वाली गर्मी से छह दिनों तक राहत मिलेगी।
धूल भरी आंधी, बूंदाबांदी और छिटपुट बादलों की मौजूदगी के चलते तापमान में गिरावट का रुख रहेगा। इस दौरान 24 मई को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। मौसम के अलग-अलग कारकों के चलते भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले छह दिनों के बीच लगातार बूंदाबांदी, धूल भरी आंधी, छिटपुट बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। इसके चलते तापमान आमतौर पर 40 डिग्री या नीचे बना रहेगा।
शुक्रवार दिन में झेलनी पड़ी गर्मी
दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में शुक्रवार की सुबह से ही तेज धूप निकली। दिन चढ़ने के साथ ही धूप भी तीखी और तेज हो गई। दोपहर के समय तो लोगों का घर से निकलना भी मुहाल हो गया। सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जो सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा है। जबकि, न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
बेहद खराब श्रेणी में पांच इलाकों की हवा
दिल्ली के पांच इलाकों की हवा शुक्रवार को बेहद खराब श्रेणी में रही। इन जगहों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार रहा। सफर का अनुमान है कि अगले तीन दिनों के बीच भी प्रदूषण का स्तर इसी के आसपास रहेगा। दिल्ली के लोगों को मौसम के अलग-अलग कारकों की वजह से सामान्य से अधिक प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 266 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को खराब श्रेणी में रखा जाता है। एक दिन पहले यह सूचकांक 202 के अंक पर रहा था।