उज्जैन पुलिस ने IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग में चल रहे सट्टे के खेल का भंडाफोड़ किया है। बताया जा रहा है कि यह खेल करीब 1 करोड़ रुपये का था। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान 9 लाख 97 हज़ार नगद, 9 मोबाइल, सेटटॉप बॉक्स, एलईडी टीवी बरामद किया है।
इसके अलावा एक डायरी में करीब 90 लाख रुपये के हिसाब-किताब के बारे में भी पुलिस को पता चला है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। पकड़े गए आरोपी भाजपा के पूर्व पार्षद के रिश्तेदार बताये जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि कोतवाली थाना की पुलिस को बुधवार की रात 12 बजे मुखबिर से सूचना मिली थी कि निजातपुरा की गली के एक घर मे मयंक तिवारी, राज तिवारी व ललित तिवारी नामक लड़के क्रिकेट का (आईपीएल) सट्टा खेल रहे हैं। पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए सीएसपी के मार्गदर्शन में टीम गठित कर दबिश दी और मौक़े से क्रिकेट का सट्टा खेल रहे तीन युवकों को धर दबोचा।
तीनों आरोपी युवकों के पास से पुलिस ने 9 लाख 97 हज़ार कैश, 9 मोबाइल, सेटटॉप बॉक्स, एलईडी टीवी जप्त की गई है व पुलिस को मौके से मिली डायरी में करीब 90 लाख का हिसाब-किताब मिला है। अरोपियों ने पुलिस पर दबाव बनाने के लिए अपने आप को भारतीय जनता युवा मोर्चा का नेता बताया।
तीनों को छुड़ाने के लिए बीजेपी के कई नेता रात को थाने भी पहुंचे लेकिन बड़ी मात्रा में केश और सामाग्री मिलने के बाद पुलिस ने किसी की भी नहीं सुनी। तीनों युवकों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है। अरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय पेश किया जाएगा।
कोतवाली थाना प्रभारी अमित सोलंकी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि रात 12 बजे करीब का मामला है। कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि निजातपुरा की गली में क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा चल रहा है।
टीम बना कर दबिश दी गई और तीन युवकों को पकड़ा गया है। पकडे गए युवकों के पूर्व के रिकॉर्ड भी देखे जा रहे हैं। इसके साथ ही उनसे सट्टे से जुड़े अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।