जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र के खातोली कस्बे के पास से निकल रही पार्वती नदी के घाट पर नहाने गए एक युवक को मगरमच्छ ने नदी में खींच लिया। सूचना मिलने के बाद खातौली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी जुटाई। वहीं कोटा से रेस्क्यू टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना हुई लेकिन अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं लग रहा है।
युवक का नाम नरेन्द्र बताया जा रहा है। नरेंद्र खातौली कस्बे का रहने वाला था। घटना की जानकारी ग्रामीण क्षेत्रों में आग की तरह फैल गई जिसके बाद काफी संख्या में ग्रामीण भी नदी के पास पहुंचे और युवक को तलाशना शुरू कर दिया।
पाली घाट पर है मगरमच्छों का डेरा
गांव वालों का कहना है कि खातौली कस्बे के पास से चम्बल और पार्वती नदी निकलती है जो कि आगे पाली घाट पर जाकर मिलती है। इसी घाट से कुछ ही दूरी पर मगरमच्छों का डेरा है। ग्रामीणों ने कई बार मगरमच्छों को नदी में देखा है। इसी वजह से कोई भी नदी में नहाने के लिए नहीं जाता है। पुलिस ने संभावना जताई है कि जिस समय युवक नरेन्द्र घाट पर नहा रहा था उसी समय पार्वती नदी में मगरमच्छ आ गया और युवक को दबोच कर पानी की गहराईयों में ले गया।
जिस जगह हुआ हादसा वहीं देखा ग्रामीणों ने मगरमच्छ
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस घाट पर ये हादसा हुआ है वहीं पर कुछ घंटे बाद मगरमच्छों को तैरते हुए देखा गया। ग्रामीणों का कहना है कि नदी में काफी बड़े मगरमच्छ हैं जो कि दूसरी नदियों से होते हुए पार्वती नदी में आ गए। वहीं मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने नदी में युवक की तलाश शुरू कर दी है लेकिन अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं लगा है।