Bangladesh vs Sri Lanka 1st Test: बांग्लादेश के सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन लंच ब्रेक तक 85 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 5000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। मुशफिकुर ने 81वें टेस्ट की 149वीं पारी में यह कारनामा किया है। बांग्लादेश की ओर से 5000 टेस्ट रन बनाने वाले मुशफिकुर पहले बल्लेबाज हो गए हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर तमीम इकबाल हैं, जिनके खाते में फिलहाल 4981 रन हैं।
मुशफिकुर से पहले तमीम इस आंकड़े को छूने के बहुत करीब थे, लेकिन मैच के तीसरे दिन क्रैम्प के चलते उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। तमीम उस समय 133 रन बनाकर खेल रहे थे। तमीम ने अगल 19 रन और बना लिए होते तो उनके 150 रन इस पारी में हो जाते और वह मुशफिकुर से पहले 5000 रनों का आंकड़ा भी छू लेते। इन दोनों के बाद तीसरे नंबर पर शाकिब अल हसन का नंबर आता है।
शाकिब के खाते में अभी कुल 4029 रन दर्ज हैं, और वह फिलहाल इन दोनों से काफी पीछे हैं। यही तीन बल्लेबाज ऐसे हैं, जिन्होंने बांग्लादेश की ओर से 4000 से ज्यादा रन बनाए हैं। मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने लंच ब्रेक तक तीन विकेट पर 385 रन बना लिए थे। लंच ब्रेक के बाद लिटन दास 88 रन बनाकर आउट हुए।