भाकियू अराजनैतिक के नाम से नया संगठन बनाए जाने पर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मंगलवार को कहा कि इससे भाकियू पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। पहले भी संगठन से लोग जाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में एक और बड़े आंदोलन की जरूरत है। सरकार मंदिर-मस्जिद विवाद को छोड़ जनसंख्या नियंत्रण कानून पर ध्यान दे।
मंगलवार को भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत बड़ौत में शिव होंडा शोरूम पर पहुंचे थे। उन्होंने प्रेसवार्ता में कहा कि सरकार ने चुनाव से पहले वादा किया था कि वह किसानों के बिजली के बिल आधे करेगी, लेकिन अब ट्यूबवेल पर मीटर लगाने की योजना बनाई जा रही है। सरकार का मेनीफेस्टो झूठा था। हमारा संगठन इसका विरोध करता है। गन्ना भुगतान भी अटका पड़ा है। हमने किसानों के लिए पहले भी काम किया है और आगे भी करते रहेंगे। सरकार मंदिर-मस्जिद विवाद को छोड़ जनसंख्या नियंत्रण कानून पर ध्यान दे।