राजधानी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके के गुरु रविदास मार्ग पर मंगलवार सुबह एक क्लस्टर बस में आग गई। हादसे के बाद चालक ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतार दिया। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हैं। यह बस रूट नंबर 243 पर चलती थी।
बस में आग लगने के बाद इसे सड़क किनारे खड़ा कर दिया गया। इस दौरान आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं।
नरेला में जूता फैक्ट्री में लगी आग
नई दिल्ली (एएनआई)। दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार को एक जूता फैक्ट्री में आग लग गई। सूचना मिलने के बाद दमकल की नौ गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचीं। आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उत्तरी दिल्ली के नरेला इलाके में पिछले दो दिनों में आग लगने की यह दूसरी घटना है। शनिवार रात इलाके में एक प्लास्टिक ग्रेन्युल फैक्ट्री में भीषण आग लगने की सूचना के बाद 25 दमकल कर्मियों को मौके पर भेजा गया था। इस हादसे में लाखों का माल जलने के साथ ही फैक्ट्री पूरी तरह जलकर राख हो गई थी, लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।