अलवर के बहरोड क्षेत्र के मांचल गांव में दबंगों ने एक पूर्व सैनिक पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इस दबंगई के बाद भी बदमाशों का कलेजा ठंडा नहीं हुआ। पूर्व सैनिक की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की गई। मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। पूर्व फौजी के साथ हुई मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि खेत में पूर्व सैनिक पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया गया। जब वो जमीन पर गिर गये तब कुछ लोगों ने उनकी लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। पूर्व फौजी पर महिला और पुरुषों ने लाठी-डंडे से हमला किया था।
घटना 8 मई की बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व सैनिक राज सिंह यादव सेना से रिटायर्ड हुए हैं और उनके चाचा के साथ उनका जमीन विवाद का यह मामला कोर्ट में चल रहा है। पूर्व फौजी का कहना है कि कोर्ट से स्टे होने के बावजूद भी खेत जोतने का प्रयास किया गया था। जब मैंने उसका विरोध किया तो कुंवर सिंह के द्वारा ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया गया।’ पीड़ित राज सिंह ने बताया की मामला 8 मई की सुबह का है। यह जमीन उनके दादा लाई की बताई जा रही है।
राज सिंह भारतीय नौसेना में 15 साल नौकरी करने के बाद 2001 में रिटायर्ड होकर आए थे। इसके बाद से वह लगातार मर्चेंट नेवी में काम कर रहे हैं। उनका बेटा भी मर्चेंट नेवी में है। घटना की सूचना लगते ही बहरोड पुलिस मौके पर पहुंची थी। स्टेट हाईवे पर जमीन होने के कारण जमीन की कीमत काफी अधिक है।
पीड़ित राज सिंह ने बताया कि उनके दादा तीन भाई थे। जिनके बीच जमीन का बटवारा हो गया था। राज सिंह के मुताबिक, उनकी ढाई बीघा जमीन बंटवारे के बाद सड़क के किनारे आ गई थी और इसकी कीमत ज्यादा होने के कारण दूसरे पक्ष के द्वारा जबरन कब्जा करने का प्रयास किया गया है। बहरहाल अब इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।