मध्य प्रदेश के राजगढ़ में दो समुदायों के बीच हुए विवाद और हिंसक झड़प के बाद अब वहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। गुरुवार को अधिकारियों ने बताया कि करेणी शहर में जमीनी विवाद में हुई हिंसा के बाद 2 लोग घायल हुए थे अब वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
यह हिंसा बुधवार की शाम करीब 7 बजे हुई थी। पुलिस ने कहा कि अब हिंसा के बाद हालात नियंत्रण में हैं। अधिकारियों ने बताया कि एक ग्रुप के लोगों ने दूसरे ग्रुप के सदस्यों पर हमला किया था। यह हमला डंडों और रॉड के जरिए किये गया था। हमले में 2 लोग घायल हुए थे।
हिंसा के बाद जिस ग्रुप के सदस्य घायल हुए थे उस ग्रुप के सदस्यों ने विरोधी गुट के कुछ दुकानों में आग लगा दी। हालांकि, आग जल्द ही बूझ गई थी। राजगढ़ के कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने पीटीआई से फोन पर बातचीत में कहा कि अभी हालात नियंत्रण में हैं और वहां शांति बनी हुई है। इसके अलावा दुकान भी खुले हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बातया कि गुना जिले से स्पेशल आर्म्ड फोर्स की एक कंपनी को वहां तैनात किया गया है। इसके अलावा शहर के पुलिस थानों को अलर्ट पर रखा गया है। एक सब डिविजनल ऑफिसर ऑफ पुलिस और सब डिविजनल मजिस्ट्रेट वहां कैंपेन कर रहे हैं।
कलेक्टर ने बताया कि जिन दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था उनकी अब खतरे से बाहर है। घायलों के परिजनों ने उन्हें इंदौर में शिफ्ट करने के लिए जिद किया था जिसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें इंदौर रेफर कर दिया है। कलेक्टर ने कहा कि यह पूरी तरह से जमीनी विवाद से जुड़ा मामला है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इस वारदात को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई थी लेकिन वो सफल नहीं हुए।