कोटा शहर के कुन्हाड़ी इलाके में एक निजी अस्पताल की दबंगाई देखने को मिली। जहां पर अस्पताल का प्रबंधन सड़क हादसे में घायल हुए छात्रों को डंडे और लाठियां दिखाकर सिर फोड़ने की धमकी देता नजर आया है। इस पूरे प्रकरण का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें अस्पताल के प्रबंधन ने छात्रों का इलाज करने से मना कर दिया और अस्पताल से दूर जाने तक को बोल दिया। वहीं घटना के बाद छात्रों ने कुन्हाड़ी थाने में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दी है। जिसपर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उपचार के लिए पहुंचे थे अस्पताल
कुन्हाड़ी थाना सीआई गंगा सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि एक कोचिंग छात्र हर्ष ने थाने में शिकायत दी है। जिसमें बताया कि वो अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से जा रहा था। इस दौरान रास्ते में बाइक स्लिप हो गई। जिसमें तीनों छात्रों को चोटें भी आईं। जिसके बाद तीनों छात्र नजदीक में बने धाकड़ अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे।
जहां पर स्टाफ ने छात्रों का इलाज करने से मना कर दिया और अस्पताल से बाहर निकाल दिया। छात्रों का ये भी आरोप है कि अस्पताल के चिकित्सक ने अपना नाम अजीत धाकड़ बताया और सिर फोडने की धमकी देता हुआ डंडा लेकर छात्रों की तरफ आ गया।
अस्पताल प्रशासन ने दी सफाई- छात्रों ने पी रखी थी शराब
वीडियो वायरल होने के बाद धाकड़ अस्पताल के संचालक अजीत धाकड़ ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि तीन छात्र हादसे में घायल होने के बाद अस्पताल आए थे। तभी से अस्पताल प्रशासन ने उनका इलाज भी शुरू कर दिया।
लेकिन एक छात्र ने अस्पताल पर दवाब बनाया और कहा कि पैसे बाद में लेना पहले इलाज करो। इस दौरान एक छात्र स्टाफ को धमकाने भी लगा। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि तीनों ने शराब पी रखी थी और गाली गलौज कर रहे थे। इसलिए उनको डंडा दिखाकर अस्पताल से भगाया है, लेकिन किसी के ऊपर डंडे से हमला नहीं किया।
वीडियो वायरल होने के बाद एक्टिव हुई पुलिस
घटना की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। इसी बीच सोशल मीडिया पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा डंडे लेकर धमकी देने का वीडियो सामने आ गया। जिसके बाद पुलिस मुस्तैद हो गई और तीनों छात्रों को लेकर दोबारा से अस्पताल पहुंची।
जहां पर दोनों पक्षों की बात को पुलिस ने सुना। छात्रों ने अस्पताल प्रबंधन पर बाइक की चाबी छिनने का आरोप लगाया है। लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि हमने किसी भी छात्र से चाबी नहीं छिनी है। फिलहाल पुलिस दोनो पक्षों की शिकायत पर जांच में जुट गई है।