दिल्ली में 13 से 15 मई के बीच तीन दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान दिनभर तेज धूप के साथ लू चलेगी फिर शाम को हवा चलने की संभावना बनी हुई है। इस दौरान 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने के आसार हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को आसमान तो साफ रहेगा, लेकिन अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 तक जाने के आसार हैं और दिनभर उमस रहेगी।
मंगलवार को अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28. डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिन तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री तक अधिक रहने के आसार हैं।