राजस्थान के उदयपुर में 13 से 15 मई तक कांग्रेस पार्टी चिंतन शिविर का आयोजन कर रही है। शिविर के शुरू होने से पहले राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पार्टी के दिग्गज नेता सचिन पायलट का बड़ा बयान सामने आया है। सचिन पायलट ने कहा है कि इस नव चिंतन शिविर में 400 से ज्यादा पार्टी नेता भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि इस शिविर में हम पार्टी संगठन पर चर्चा करेंगे।
शिविर को लेकर सचिन पायलट ने जानकारी दी है कि इस शिविर में कांग्रेस पार्टी के अंदर नया जोश भरने की रणनीति पर चर्चा होगी तो वहीं गठबंधन की राजनीति में एनडीए को कैसे चुनौती दी जाए इसपर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। सचिन पायलट ने भरोसा जाता है कि इस चिंतिन शिविर में मंथन के बाद बेहतर परिणाम सामने आएगा।
सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत में आगे कहा कि कुछ राज्यों में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके अलावा साल 2024 में लोकसभा चुनाव भी होंगे। अगर कोई पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी और एनडीए को शिकस्त दे सकती है तो वो सिर्फ कांग्रेस ही है जो ऐसा कर सकती है।
इस चिंतन शिविर को लेकर सचिन पायलट ने एक अहम बात यह भी कही है कि इसमें आने वाले सभी डेलिगेट्स में से आधे लोगों की उम्र 40 साल से कम है। ऐसे में पार्टी युवाओं की भूमिका पर भी चर्चा करेगी। कांग्रेस के रोडमैप और संगठन में बदलावों पर भी अहम चर्चा होगी। सचिन पायलट ने कहा कि पार्टी को फिर से मजबूती से खड़ा करने पर चर्चा होगी।