अलवर के बहरोड कस्बे की साई नगर कॉलोनी में सोमवार की रात आपसी कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई। जिसके बाद एक रिटायर्ड फौजी ने कुल्हाड़ी से अपने बेटे और पत्नी पर हमला कर दिया। इस हमले में फौजी के बड़े बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रिटायर्ड फौजी ने अपनी पत्नी दो बेटों और एक रिश्तेदार पर कुल्हाड़ी से हमला किया था।
बहरोड़ पुलिस ने बताया कि नीमकाथाना के पास भाड़ा वाला गांव में रहने वाले रिटायर्ड फौजी रघुवीर यादव फिलहाल बहरोड़ कस्बे के नारनोल रोड़ पर साई कॉलोनी में परिवार सहित रह रहा है। बीती रात को परिवार में किसी बात को लेकर कलह होने पर विवाद हो गया। इसके बाद सोमवार रात को रघुवीर ने पत्नी मनीषा, 16 वर्षीय बेटे सन्नी और 14 वर्षीय बेटे हिमांशु और एक अन्य रिश्तेदार नरेंद्र पर ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से हमला शुरू कर दिया।
जिससे उसके बड़े बेटे सन्नी की मौत हो गई। सन्नी 12वीं कक्षा में पढ़ता था. जबकि अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आरोपी रिटायर्ड फौजी रघुवीर मौके से फरार हो गया है। पुलिस का कहना है कि रिटायर्ड फौजी शराब पीकर रोजाना घऱ में लड़ाई करता था।
बताया जा रहा है कि रघुवीर शराब का आदी है और आए दिन परिवार से झगड़ा करता है। बहरोड में मकान भी आरोपी की पत्नी मनीषा के पीहर पक्ष के लोगों ने बना कर दिया था। हादसे में आरोपी का साला भी मौके पर था। जिसमे रिटायर्ड फौजी ने उस पर भी हमला कर दिया। मामले की सूचना लगते ही थाना प्रभारी शुणी लाल मीणा मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच में की गई है।