बुलंदशहर जिले के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में एक अपंजीकृत चिकित्सक की कुछ बदमाशों ने क्लीनिक में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। हत्या के पीछे गांव की रंजिश बताई जा रही है। डीआईजी समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। ग्राम कुराना निवासी मोहम्मद शादाब पुत्र मुस्लिम अपंजीकृत चिकित्सक था और वह गुलावठी के पुराना बस स्टैंड पर क्लीनिक चलाता था। वह चर्म रोग व गुप्त रोग के रोगी देखता था। बताया जाता है कि दोपहर करीब ढाई बजे कुछ बदमाश क्लीनिक में घुस गए। उन्होंने कई गोलियां मारकर मोहम्मद शादाब की हत्या कर दी। चिकित्सक को पांच से आठ गोलियां लगने की आशंका जताई जा रही है। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। दिनदहाड़े हत्या की वारदात के बाद अफरा-तफरी मच गई।
लोगों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। कुछ ही देर में डीआईजी संतोष कुमार सिंह, एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल से कई कारतूस भी बरामद किए हैं। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। इसके बाद थाना पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। शाम तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली थी।
डीआईजी संतोष कुमार सिंह ने बताया, प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे गांव की रंजिश सामने आ रही है। दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति की हत्या के मामले में मृतक का भाई जेल में बंद है। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए स्वाट समेत अन्य पुलिस टीमों को लगाया गया है।