मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन पर शनिवार शाम 6 बजे एक युवक-युवती ने मालगाड़ी के सामने जान दे दी। बताया जाता है कि युवती की 15 मई को शादी होने वाली थी। युवक के साथ देने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। उधर हादसा होते ही रेलवे स्टेशन पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना देहात थाना पुलिस को दी। वहीं रेलवे पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने मृतक युवक युवती के बारे में पता लगाया। पुलिस ने प्रेम-प्रसंग में जान देने की आशंका जताई है।
परिजनों को दी गई सूचना
देहात थाना प्रभारी नसीर फारुकी ने बताया कि युवती की पहचान शहर के मउचुंगी निवासी रजनी सेन के तौर पर हुई है। वहीं युवक की पहचान दीपेश सेन निवासी बांदरी जिला सागर के तौर पर की गई है। पुलिस ने तत्काल युवती के परिजनों को घटना की सूचना दी। जानकारी लगते ही युवती के परिजन मौके पर पहुंचे और रोने-बिलखने लगे। इसके बाद पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर घटनास्थल की बारीकी से जांच कराई है। फिलहाल दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस युवती के परिजनों से पूछताछ में जुटी है। साथ ही युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
प्रेम प्रसंग का हो सकता है मामला
पूछताछ में युवती के परिजनों ने बताया कि 15 मई को रजनी की शादी होना थी। परिवार वाले उसकी शादी की तैयारियों में जुटे थी। रिश्तेदारियों में शादी के कार्ड में भी बांट दिए गए थे। इस बीच आज यह हादसा हो गया। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग का नजर आ रहा है।