दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक मनचले युवक को गर्ल्स कॉलेज के बाहर लड़कियों के आगे गुलाटियां मरना और स्टंट करना महंगा पड़ गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने महज कुछ घंटों के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया है।
जानकारी के अनुसार, सिहानी गेट थानाक्षेत्र में सुशीला कॉलेज की छुट्टी के बाद एक युवक द्वारा स्टंटबाजी का मामला सामने आया था। स्टंटबाजी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने चंद घंटों में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। उसमें एक युवक सुशीला कॉलेज की छुट्टी होने के बाद छात्राओं के सामने स्टंट करता दिख रहा था। एसपी सिटी का कहना है कि वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई थीं। चंद घंटों बाद ही शनिवार देर रात स्टंटबाजी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक का नाम दुष्यंत निवासी ग्राम गिरधरपुर छपरौला जिला गौतमबुद्धनगर है। दुष्यंत मूलरूप से बुलंदशहर जिले का रहने वाला है और गिरधरपुर छपरौला में परिवार के साथ रहता है। दुष्यंत के पिता टेलर हैं।
एसपी सिटी का कहना है कि दुष्यंत की मानसिक स्थिति पूरी तरह ठीक नहीं है। उसका इलाज भी चल रहा है, जिसके चलते हैं उसके खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई है।