राजस्थान में हंगामा और हिंसा का सिलसिला थम नहीं रहा। जोधपुर के बाद अब झालावाड़ में दो पक्षों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बवाल इतना ज्यादा बढ़ गया कि वहां फायरिंग भी हो गई। इस फायरिंग में एक शख्स की मौत भी हुई है। बताया जा रहा है कि जिले के मिश्रोली थाना क्षेत्र के आमलियाखेडा के पास एक धार्मिक स्थल के नजदीक दो पक्ष आपस में भिड़ गये। यहां पर सगस जी महाराज का धार्मिक स्थान है।
जिले के मिश्रौली क्षेत्र में खेड़ा गांव स्थित धार्मिक स्थल सगस जी महाराज के पास दुकान लगाने को लेकर रविवार को दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया और देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर हथियारों से हमला कर दिया। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी जिसमें एक युवक की मौत हो गई।
वहीं एक युवक घायल हो गया जिसका झालावाड़ अस्पताल में उपचार चल रहा है। वही आधा दर्जन से अधिक वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया। घटना के बाद पूरे इलाके में पुलिस को अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात करना पड़ा। इसके साथ ही एसपी ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया।
पूजा सामग्री बेचने को लेकर लंबे समय से चल रहा था विवाद
झालावाड़ जिले की एसपी मोनिका सेन ने बताया कि भगवती पुरा निवासी गोपाल सिंह और देवी सिंह दोनों में पूजा सामग्री बेचने को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है। ऐसे में रविवार को यह विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। पूजा सामग्री बेचने को लेकर रविवार को दोनों पक्षों के लोगों ने लकड़ी, डंडों और तलवारों से एक दूसरे पर हमला किया था।
बताया जा रहा है कि गोपाल सिंह का भांजा मध्यप्रदेश के गरोठ क्षेत्र के पानीया खेड़ी निवासी सौदान सिंह गोट में आया हुआ था। देवी सिंह ने सौदान पर बंदूक से फायर कर दिया जिसमें सौदान सिंह की गर्दन पर गोली लगी इससे उसकी मौत हो गई।
रविवार और बुधवार को बड़ी संख्या में आते हैं श्रद्धालु
स्थानीय लोगों ने बताया कि मिश्रौली के आमलिया का खेड़ा गांव में स्थित सगस महाराज में लोगों की आस्था काफी समय से है ऐसे में इस स्थल पर रविवार और बुधवार को काफी संख्या में लोग आते हैं माना जाता है कि सगस महाराज की दर्शन करने जो लोग आते हैं उनकी मनोकामना पूरी होती है ऐसे में रविवार को भी काफी संख्या में लोग पूजन सामग्री लेकर स्थल पर पहुंचते हैं।