किशनपुर थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर इटहरी गांव के पास कार और ट्रक में सीधी भिड़त होने से कार में सवार तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। मृतकों में पटना के राजेन्द्र नगर निवासी डॉ प्रणव कुमार चौधरी, फतुहा के जेठली गांव निवासी कार चालक वीर बहादुर कुमार और एक विराटनगर का रहने वाला आयुष शामिल हैं। मृतक डॉक्टर नेपाल के मोरंग स्थित विराट मेडिकल कॉलेज एंड टीचिंग अस्पताल में पदस्थापित थे। हादसे के बाद करीब आधे घंटे तक एनएच जाम रहा।
बताया जाता है कि कार में चार लोग सवार थे जो विराटनगर से मुजफ्फरपुर आ रहे थे, जबकि ट्रक निर्मली से सिमराही की तरफ जा रहा था। एनएच पर कोसी महासेतु से दो किमी दूर मरम्मत का काम चल रहा है। इस वजह से शुक्रवार को एनएच को वनवे कर दिया गया था। इससे एक ही लेन से दोनों तरफ के वाहन गुजर रहे थे। तेज रफ्तार होने की वजह से इटहरी के पास कार और ट्रक आपस में टकरा गई।
सूचना पर एनएचएआई की एंबुलेंस और किशनपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। कार में सवार लोगों को निकाला। उसमें तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल मुजफ्फरपुर के अविनाश को पहले सीएचसी में भर्ती कराया और फिर सदर अस्पताल लाया गया। यहां से भी डॉक्टर ने उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक और खलासी वाहन छोड़कर फरार हो गये। पुलिस दुर्घटनाग्रस्त कार और ट्रक को जब्त कर लिया है। किशनपुर थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।