राजस्थान के अजमेर शहर की ऐतिहासिक आना सागर झील में शुक्रवार दोपहर दो- दो हजार के नोटों की गड्डियां तैरती दिखीं तो लोगों में सनसनी फैल गई। भीड़ में से किसी ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आनासागर झील में तैर रहे नोटों की लगभग 35 गड्डियों को बाहर निकलवाया और कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है ।
पुलिस कर रही मामले की जांच
घटनास्थल पर पहुंचे आनासागर पुलिस चौकी के एएसआई बलदेव सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को थाने पर सूचना मिली थी कि आनासागर झील में नकली नोट तैर रहे हैं। इस सूचना पर व मौके पर पहुंचे थे, यहां आ कर पाया कि दो हजार के नोटों की गड्डियां किसी व्यक्ति ने थैली में डालकर आनासागर झील में फेंकी थीं जिन्हें निकाला गया तो पाया गया कि नोट पूरी तरह गल कर लुगदी नुमा बन चुके हैं।
सिंह ने कहा, ‘इन नोटों की गड्डियों को किसने फेंका, उसका पता लगाया जाएगा। इसके अलावा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को इसकी सूचना दी जाएगी तथा बैंक से अधिकारी को बुलाकर नोटों का परीक्षण कराया जाएगा। नकली नोट साबित होने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा अगर नोट असली मिले तो इन्हें फेंकने वाले व्यक्ति की पहचान करके उसे गिरफ्तार किया जाएगा।’
वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने आशंका जाहिर की है कि शहर में हवाला कारोबारी सक्रिय हैं। लोगों का कहना है कि किसी हवाला कारोबारी को पुलिस की भनक लगी होगी, जिससे बचने के लिए उसने नोटों की गड्डी को आनासागर झील में फेंक कर अपनी जान बचाई है। इसके अलावा एक आशंका यह भी जताई जा रही है कि काला धन रखने वाले किसी व्यक्ति ने इनकम टैक्स की रेड पड़ने की आशंका को देखते हुए इन नोटों की गड्डियों को आनासागर झील में फेंक दिया होगा। फिलहाल मामले की सच्चाई क्या है और इन्हें किसने फेंका है, इस बात का पता पुलिस जांच के बाद चल सकेगा।
2021 में भी मिले थे ऐसे ही नोट
इससे पहले भी भी साल 2021 में झील में 200 और 500 के नोट मिले थे। जब उसकी पड़ताल की गई तो ये नोट झील में गिरे एक जायरीन के निकले। वहीं इस बार पाए गए नोट असली हैं या नकली, इसकी पड़ताल पुलिस के द्वारा की जा रही है।