पूर्वी दिल्ली नगर निगम के भजनपुरा स्कूल में आठ साल की दो बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न मामले में स्कूल की प्रधानाचार्य तथा एक अध्यापिका को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा शाहदरा उत्तरी जोन के शिक्षा निदेशक को चेतवानी देते हुए दो अध्यापिका को नोटिस और कांट्रेक्ट पर कार्यरत एक महिला टीचर को बर्खास्त किया गया है।
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर श्याम सुंदर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह कड़ी कार्रवाई 24 घंटे के भीतर ली गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि भजनपुरा निगम स्कूल में यौन उत्पीड़न मामले को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ गुरुवार को बैठक की गई जिसमें स्कूल की प्रधानाचार्य संध्या शर्मा, टीचर वंदना मित्तल को निलंबित करने का निर्णय लिया गया। इनके अलावा स्कूल निरीक्षक और टीचर पारुल जैन को नोटिस जारी किया गया है। शाहदरा उत्तरी जोन में तैनात शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अम्बुज कुमार को हिदायत दी गई है। साथ ही कांट्रेक्ट पर कार्यरत एक महिला अध्यापिका को बर्खास्त कर दिया गया है।
याद रहे कि गत 30 अप्रैल को भजनपुरा इलाके में पूर्वी निगम के स्कूल में एक अज्ञात व्यक्ति ने दो छात्राओं के साथ अश्लील हरकत की थी। इस संबंध में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। इस मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग की चेयरमैन स्वाति मालीवाल ने निगम के कमीशनर को समन जारी किया है साथ ही पुलिस को इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की थी।