Top-5 Hatchback April 2022: गाड़ियों की बिक्री के लिजाह से अप्रैल 2022 शानदार रहा है। दो साल के बाद लग रहा है कि बिक्री की गाड़ी फिर से पटरी पर लौट रही है। कार की बिक्री में सबसे खास बात ये रही कि लोगों ने SUV सेगमेंट की गाड़ियों में दिलचस्पी दिखाई है। टॉप-10 में महज तीन हैचबैक, एक सेडान और दो MPV मॉडल शामिल रहे। चार मॉडल SUV कार के थे। ये बात अलग है कि पिछले कुछ समय से देश की पॉपुलर हैचबैक बन चुकी मारुति वैगनआर (Maruti Wagon R) लिस्ट में पहले पायदान पर रही। ऐसे में आप अपने लिए बैचबैक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस खबर में आपको सबसे ज्यादा बिकने वाले 5 मॉडल पता चलेंगे। चलिए इनकी कीमत और फीचर्स भी जानते हैं।
नंबर-1 हैचबैक: मारुति वैगनआर (Maruti Wagon R)
मारुति वैगनआर इन दिनों देश की किसी भी कैटेगरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। अप्रैल में इसकी 17,766 यूनिट बिकीं। यानी 30 दिनों में हर दिन इसकी औसतन 592 यूनिट बिकीं। वैगनआन को पेट्रोल और CNG दोनों मॉडल में खरीद सकते हैं। इसके CNG मॉडल की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इसमें 1.0 लीटर के-सीरीज डुअल जेट और डुअल वीवीटी इंजन दिया है। इसमें 1.2 लीटर इंजन का ऑप्शन भी दिया है। इसमें 7-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है, जो 4 स्पीकर के साथ आता है। सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर समेत कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 547,500 रुपए है।
नंबर-2 हैचबैक: मारुति बलेनो (Maruti Baleno)
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति बलेनो है। अप्रैल में इसकी 17,766 यूनिट बिकीं। कंपनी ने हाल ही में न्यू बलेनो लॉन्च की है, जो कई एडवांस्ड फीचर्स और बेहतर माइलेज के साथ आती है। इसमें 1.2-लीटर, फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसे K12N नाम दिया गया है। ये 83bhp का पावर जनरेट करेगा। वहीं, एक अन्य ऑप्शन में 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 90bhp का पावर जनरेट करेगा। इस प्रीमियम हैचबैक में 360 डिग्री कैमरा मिलेगा। इसमें 9 इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इस सेगमेंट में कार में पहली बार HUD फीचर दिया है। नई बलेनो की लंबाई 3990mm और ऊंचाई 1500mm है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 649,000 रुपए है।
नंबर-3 हैचबैक: मारुति ऑल्टो (Maruti Alto)
सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक में तीसरे नंबर पर भी मारुति की कार है। मारुति ऑल्टो की डिमांड हर बार की तरह अप्रैल में भी रही। ये तीसरी ऐसी हैचबैक है जिसकी अप्रैल में 10 हजार से ज्यादा यूनिट बिकीं। बीते महीने कंनपी ने इसकी 10,443 यूनिट बेची हैं। इस 5 सीटर हैचबैक में 796 cc का इंजन लगा है, जो कि 47.33 बीएचपी तक की पॉवर जेनरेट कर सकता है। इसका CNG मॉडल 31.59 kmpl का माइलेज देता है। वहीं पेट्रोल में 22.05 kmpl का माइलेज देती है। इसमें ड्राइवर-साइड एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस, स्पीड अलर्ट सिस्टम शामिल हैं। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 339,000 रुपए है।
नंबर-4 हैचबैक: हुंडई ग्रैंड i10 निओस (Hyundai Grand i10 Nios)
मोस्ट सेलिंग हैचबैक की लिस्ट में चौथे नंबर पर हुंडई की ग्रैंड i10 निओस है। अप्रैल 2022 में इसकी 9,123 यूनिट बिकीं। इस कार में 1200cc का इंजन दिया है। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में खरीद सकते हैं। इसका माइलेज 26.2 किमी/लीटर तक है। कार में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, वायरलेस चार्जिंग, रियर एसी वेंट्स, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, प्रोजेक्टर हेड और फॉग लैम्प्स जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए हैं। इसके कुल 15 वैरिएंट आते हैं। इसमें पेट्रोल, डीजल और CNG शामिल हैं। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 539,000 रुपए है।
नंबर-5 हैचबैक: मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift)
सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक में पांचवें नबर पर मारुति की स्विफ्ट है। पिछले महीने इस कार की 8,898 यूनिट बिकीं। इसमें 1.2 लीटर K12N पेट्रोल इंजन दिया है, जो 90bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इस कार का मैनुअल वैरिएंट 23.20 किलोमीटर प्रतिलीटर और AGS ट्रांसमिशन वैरिएंट 23.76 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देता है। इसमें स्मार्टप्ले इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, कीलेस एंट्री, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और ऑटो फोल्ड आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM’s) भी दिए गए हैं। इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 591,900 रुपए है।